ETV Bharat / state

Allahabad High Court: 22 जिला जजों और अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों का तबादला - cases of Allahabad High Court

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न जिलों में तैनात 22 जिला जजों व अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट.
इलाहाबाद हाईकोर्ट.
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 11:55 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न जिलों में तैनात 22 जिला जजों व अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है. महानिबंधक हाईकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना व तबादला सूची में डॉ. अजय कृष्ण विश्वेशा को जिला जज बुलंदशहर से जिला जज वाराणसी, यशवंत कुमार मिश्र को जिला जज मथुरा से जिला जज बुलंदशहर, विवेक संगल को जिला जज अलीगढ़ से जिला जज मथुरा, डॉक्टर बाबू सारंग को जिला जज अंबेडकर नगर से जिला जज अलीगढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

इसी प्रकार से भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण फैजाबाद के पीठासीन अधिकारी पद्म नारायण मिश्रा को जिला जज अंबेडकर नगर, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बाराबंकी बृजेश कुमार मिश्र को जिला जज कौशांबी, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण गोरखपुर सुधीर कुमार पंचम को जिला जज पीलीभीत, सुरेंद्र सिंह प्रथम जिला जज अमरोहा को जिला जज हरदोई, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बाराबंकी संजीव कुमार को जिला जज अमरोहा, पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट आगरा सुधीर कुमार तृतीय को जिला जज बागपत, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कुशीनगर विनय कुमार तृतीय को पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट आगरा के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

इसी क्रम में पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण मुरादाबाद लक्ष्मी कांत शुक्ला को जिला जज संत कबीर नगर, संदीप जैन जिला जज महाराजगंज को जिला जज एटा, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण आगरा जयप्रकाश तिवारी को जिला जज महाराजगंज, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण बरेली भानु देव शर्मा को जिला जज संभल चंदौसी, पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट वाराणसी शिव कुमार प्रथम को जिला जज मिर्जापुर और मिर्जापुर के जिला जज लालचंद गुप्ता को पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट वाराणसी के पद पर नियुक्ति दी गई है.

जिला जज जालौन उरई अशोक कुमार सिंह सप्तम को जिला जज कुशीनगर पडरौना और पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट कानपुर नगर तरुण सक्सेना को जिला जालौन उरई के पद पर भेजा गया है. जिला जज उन्नाव सैयद मौज बिना आसिम को पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट कानपुर, जिला जज महोबा हरवीर सिंह को जिला जज उन्नाव, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण कौशांबी देवेंद्र सिंह प्रथम को जिला जज महोबा के पद पर नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट : अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र न होने की शिकायत पर राज्य सरकार से जवाब-तलब

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न जिलों में तैनात 22 जिला जजों व अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है. महानिबंधक हाईकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना व तबादला सूची में डॉ. अजय कृष्ण विश्वेशा को जिला जज बुलंदशहर से जिला जज वाराणसी, यशवंत कुमार मिश्र को जिला जज मथुरा से जिला जज बुलंदशहर, विवेक संगल को जिला जज अलीगढ़ से जिला जज मथुरा, डॉक्टर बाबू सारंग को जिला जज अंबेडकर नगर से जिला जज अलीगढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

इसी प्रकार से भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण फैजाबाद के पीठासीन अधिकारी पद्म नारायण मिश्रा को जिला जज अंबेडकर नगर, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बाराबंकी बृजेश कुमार मिश्र को जिला जज कौशांबी, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण गोरखपुर सुधीर कुमार पंचम को जिला जज पीलीभीत, सुरेंद्र सिंह प्रथम जिला जज अमरोहा को जिला जज हरदोई, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बाराबंकी संजीव कुमार को जिला जज अमरोहा, पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट आगरा सुधीर कुमार तृतीय को जिला जज बागपत, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कुशीनगर विनय कुमार तृतीय को पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट आगरा के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

इसी क्रम में पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण मुरादाबाद लक्ष्मी कांत शुक्ला को जिला जज संत कबीर नगर, संदीप जैन जिला जज महाराजगंज को जिला जज एटा, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण आगरा जयप्रकाश तिवारी को जिला जज महाराजगंज, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण बरेली भानु देव शर्मा को जिला जज संभल चंदौसी, पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट वाराणसी शिव कुमार प्रथम को जिला जज मिर्जापुर और मिर्जापुर के जिला जज लालचंद गुप्ता को पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट वाराणसी के पद पर नियुक्ति दी गई है.

जिला जज जालौन उरई अशोक कुमार सिंह सप्तम को जिला जज कुशीनगर पडरौना और पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट कानपुर नगर तरुण सक्सेना को जिला जालौन उरई के पद पर भेजा गया है. जिला जज उन्नाव सैयद मौज बिना आसिम को पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट कानपुर, जिला जज महोबा हरवीर सिंह को जिला जज उन्नाव, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण कौशांबी देवेंद्र सिंह प्रथम को जिला जज महोबा के पद पर नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट : अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र न होने की शिकायत पर राज्य सरकार से जवाब-तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.