प्रयागराज: यूपी सरकार सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में वर्ष 2030 तक 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लिये प्रतिबद्ध है. जिसे लेकर सरकार ने प्रतिवर्ष इसमें 10 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य तय किया है. इसी क्रम में प्रयागराज में सड़क दुर्घटनाओं तथा उसमें होने वाली मृत्यु दर को रोकने के लिये नवंबर माह से अभियान चलाया जाएगा.
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी एक नवंबर से 30 नवंबर यातायात माह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है. प्रयागराज में यातायात पुलिस द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा. इसी दौरान बुधवार को चौक क्षेत्र के बाजारों से लेकर नखास कोना, शाहगंज में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात को सुचारू व्यवस्था के लिए सात अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके जनता को जागरूक किया जाएगा. प्रयागराज के स्कूल-कॉलज में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा.
- ट्रैफिक संबंधित निबंध, चित्र व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया जायेगा.
- शहर के राजमार्गों पर सड़क के किनारे स्थित ढाबों और होटल पर ट्रक चालकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
- आटो रिक्शा, टैम्पों, टैक्सी, अप्पे चालकों को यातायात नियम की जानकारी दी जायेगी.
- सिनेमा घरों में आकाशवाणी केंद्र से संचालित बिग एफएम रेडियो के जरिये जनता को जागरूक किया जायेगा.
- यातायात माह के दौरान बिना हेल्मेट और सीट बेल्ट पहनने गाड़ी चलाने वालों के साथ बैगर डीएल वाहन चलाने और गलत दिशा से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ दो पहिया पर तीन सवारी बैठाने और मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
- शहर में प्रमुख जगहों पर होल्डिंग पोस्टर चौराहों पर बिल्डिंग के ऊपर ग्लो साइन बोर्ड लगाकर जनता को जागरूक किया जायेगा.
- नुक्कड नाटक प्रचार वाहन के जरिये से भी जनता को यातायात नियमों की जानकारी के बारे में जागरूक किया जायेगा.
एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटना और मृत्य दर को कम करने लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह मना रही है. इसके तहत अलग-अलग आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताया जाएगा. जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.