प्रयागराज: ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम अतिक्रमण मुक्त अभियान चला रही है. ये अभियान शहर के मुख्य बाजारों में चलाया जा रहा है. जैसे कि चौक नखास कोना, घंटाघर, जानसन गंज आदि क्षेत्रों में ट्रैफिक लगने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
दरअसल, नगर निगम ने फुटपाथ व्यापारी, ठेला, खोमचा आदि को शहर के बाजारों दूर जाने का आदेश दिया. आदेश के बाद फुटपाथ व्यापारियों ने कुछ दिनों के लिए दुकानें हटा लीं. वहीं मामला शांत होने के बाद दोबारा फिर फुटपाथ पर दुकानें सजा दी गईं, जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने फुटपाथ पर लगी दुकानों का चालान कर दिया. इस दौरान फुटपाथ व्यापारियों ने फुटपाथ व्यापारी नेता विजय गुप्ता से मदद की गुहार भी लगाई.
मुख्य संरक्षक व्यापारी नेता विजय गुप्ता के नेतृत्व में फुटपाथ व्यापारी एकता समिति जिला और फुटपाथ व्यापारियों ने नगर निगम में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही चालान काटे जाने के विरोध में व्यापारियों ने नगर आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त मुशीर अहमद को मांग पत्र भी सौंपा.
व्यापारी नेता विजय गुप्ता ने कहा कि सबसे पहले नगर निगम फुटपाथ व्यापारियों का चालान बंद करें. नगर निगम प्रशासन की ओर से फुटपाथ व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे बंद किया जाए. फुटपाथ व्यापारियों को दुकानें आवंटित कर प्रमाण पत्र दिया जाए, जिससे कि वे वहां पर दुकान लगा सकें.
फुटपाथ व्यापारी एकता समिति जिलाध्यक्ष विकास अग्रहरी ने कहा कि जब तक दुकानें आवंटित न हों, तब तक व्यापारियों को रोजगार करने दिया जाए और उनका व्यापार न उजाड़ा जाए. उन्होंने कहा कि फुटपाथ व्यापारी सड़क किनारे दुकानें लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. मामले में अपर नगर आयुक्त ने मांग पत्र लेते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्तालाप के बाद मामले पर विचार किया जाएगा.