ETV Bharat / state

सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, बाइक पर ट्रिपलिंग बनी वजह - Prayagraj latest news

प्रयागराज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीन युवक एक ही गांव के रहने वाले थे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 7:03 PM IST

प्रयागराजः शहर से दूर कोरांव थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक कोरांव थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव रहने वाले थे. हादसे में मारे गए रोहित, श्याम सुंदर और विनय अपने गांव से नैडी गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे इसी दौरान हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोरांव थाना क्षेत्र के हाईवे पर नैडी गांव के पास बुधवार सुबह एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे. तीनों युवक एक ही गांव भरथीपुर गांव के रहने वाले थे, जो डेही गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद सुबह घर लौट रहे थे. हाईवे पर पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन से बाइक की भिड़ंत हो गई. टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों युवक दूर जा गिरे. इसके बाद किसी राहगीर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तो मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस जब तीनों को अस्पताल ले गई तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दी. एक साथ गांव के तीन युवकों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक युवाओं के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ेंः चार साल के मासूम को लोडर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि तीनों युवक नैडी गांव से जब एक साथ एक बाइक पर बैठ कर निकल रहे थे. उसी वक्त समारोह में मौजूद लोगों ने उन्हें बाइक पर ट्रिपलिंग करने से रोका. लेकिन तीनों युवक गांव वालों की बात नहीं माने और निकल पड़े. जिसके थोड़ी देर बाद ही हुए हादसे में उनकी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः शहर से दूर कोरांव थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक कोरांव थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव रहने वाले थे. हादसे में मारे गए रोहित, श्याम सुंदर और विनय अपने गांव से नैडी गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे. शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे इसी दौरान हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोरांव थाना क्षेत्र के हाईवे पर नैडी गांव के पास बुधवार सुबह एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे. तीनों युवक एक ही गांव भरथीपुर गांव के रहने वाले थे, जो डेही गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद सुबह घर लौट रहे थे. हाईवे पर पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन से बाइक की भिड़ंत हो गई. टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों युवक दूर जा गिरे. इसके बाद किसी राहगीर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तो मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस जब तीनों को अस्पताल ले गई तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दी. एक साथ गांव के तीन युवकों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक युवाओं के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पढ़ेंः चार साल के मासूम को लोडर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि तीनों युवक नैडी गांव से जब एक साथ एक बाइक पर बैठ कर निकल रहे थे. उसी वक्त समारोह में मौजूद लोगों ने उन्हें बाइक पर ट्रिपलिंग करने से रोका. लेकिन तीनों युवक गांव वालों की बात नहीं माने और निकल पड़े. जिसके थोड़ी देर बाद ही हुए हादसे में उनकी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.