प्रयागराजः जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद आबकारी विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने मऊआइमा इलाके में अवैध शराब की भट्ठियों पर छापेमारी की. छापे में टीम ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ ही 3000 किलो महुआ से बना हुआ लहन भी बरामद किया. इसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया. कार्रवाई के दौरान टीम ने अवैध शराब बनाने के कारोबार में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
छापे में अवैध शराब के साथ लहन भी मिला
प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र में इसी हफ्ते अवैध शराब पीने से दर्जन भर से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है. इसके बाद उप आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिले के अलग-अलग इलाकों में आबकारी और पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही हैं. इसी कड़ी में आबकारी के साथ ही स्थानीय पुलिस की टीम ने गंगापार इलाके में प्रतापगढ़ सीमा से सटे मऊआइमा थाना क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में छापेमारा. छापे में मधौका एवं परवेजपुर गांव में टीम को अवैध शराब की भट्ठी संचालित होती मिली. इस पर टीम ने भट्ठियों को तोड़ दिया और तैयार देशी शराब के साथ ही मौके से मिले 3000 किलो महुआ से बने लहन को नष्ट करवा दिया. टीम ने मौके से बरामद हुए शराब बनाने के उपकरणों को भी नष्ट करा दिया.
यह भी पढ़ेंः अवैध शराब का वीडियो वायरल होने पर दो दारोगा निलंबित
मौके से तीन आरोपी पकड़े गए
आबकारी और पुलिस की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. आबकारी इंस्पेक्टर राजकमल सिंह के मुताबिक मौके से राजू,राजेश कुमार और मूलचंद्र को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.