प्रयागराज: जिले के घुर्मी गांव स्थित एक घर में घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ 25 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है चोरों ने जब वारदात को अंजाम दिया तब घर के लोग सो रहे थे. सुबह उठकर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी.
- जिले के बारा थाना स्थित घुर्मी गांव की वारदात.
- चोरों ने निवासी सरवरी बेगम के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
- चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर 25 हजार की नगदी और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया.
- बताया जा रहा है घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे.