प्रयागराज: पूरे देश में कोरोना महामारी अपना पैर पसार चुकी है. रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इस दौरान यूपी बोर्ड के कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू करने का फैसला आया है. पांच मई से ग्रीन जोन में कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है.
वहीं शिक्षक संघ इस मूल्यांकन कार्य से नाराज है. शिक्षक संघ का कहना है कि इस महामारी में शिक्षकों को घर पर ही कॉपी का वितरण करके उनका मूल्यांकन कराया जाए, जिससे शिक्षक इस महामारी की चपेट में न आ सकें.
इसी को लेकर प्रयागराज जिले में नाराज शिक्षक आंदोलन की योजना बना रहे हैं. इनका कहना है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से शिक्षकों से घर पर ही कॉपियों का मूल्यांकन कराया जाए. इसलिए जहां अभी कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है, उसको तत्काल बंद किया जाए. शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर ही नियम कानून में रह कर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.