ETV Bharat / state

भावी शिक्षक बोले- हम दिवाली तभी मनाएंगे जब नियुक्ति पाएंगे - मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

परिषदीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती के द्वितीय चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने प्रयागराज में पैदल मार्च निकाला. अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के बाद अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट से शिक्षा निदेशालय कार्यलय तक पैदल मार्च निकाला.

प्रयागराज में प्रदर्शन करते शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी.
प्रयागराज में प्रदर्शन करते शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:06 PM IST

प्रयागराजः परिषदीय विद्यालयों में होने वाली 69000 शिक्षकों की भर्ती के द्वितीय चरण की नियुक्ति के लिए मंगलवार को चयनित अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की. नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपने के पश्चात कलेक्ट्रेट से शिक्षा निदेशालय कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि हम दिवाली तभी मनाएंगे जब नियुक्ति पाएंगे.

बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में होने वाली 69000 शिक्षकों की भर्ती में 67,867 उत्तीर्ण अभ्यार्थी की नियुक्ति को कोर्ट के निर्णय के बाद दो चरणों बांटा गया था. जिसमें 31661 शिक्षकों की भर्ती पहले चरण में हो गई है. वहीं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 24 जुलाई 2020 को उत्तीर्ण प्रतिशत (60-65%) पर दिए गए निर्णय के चलते द्वितीय चरण के 37339 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अभी अधर में लटकी है. इसलिए चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को शहर में प्रदर्शन कर द्वितीय चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग की. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर के कलेक्टर सहित शिक्षा निदेशालय पर भी प्रदर्शन किया. सचिव के समक्ष मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और नियुक्ति को लेकर के जल्द फैसला लेने की बात कही. द्वितीय चरण की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट से शिक्षा निदेशालय कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला.

प्रदेश सरकार जारी करे अधिसूचना
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के तीन महीने बीत चुके हैं और अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रार्थना पत्र दाखिल कर इसकी अधिसूचना जारी की जाए. जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो सके. अभ्यर्थियों का कहना है कि वह मानसिक रूप से विकृत हो रहे हैं. इनका कहना है कि अब हम दिवाली तभी मनाएंगे जब नियुक्ति पाएंगे.

प्रयागराजः परिषदीय विद्यालयों में होने वाली 69000 शिक्षकों की भर्ती के द्वितीय चरण की नियुक्ति के लिए मंगलवार को चयनित अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की. नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपने के पश्चात कलेक्ट्रेट से शिक्षा निदेशालय कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि हम दिवाली तभी मनाएंगे जब नियुक्ति पाएंगे.

बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में होने वाली 69000 शिक्षकों की भर्ती में 67,867 उत्तीर्ण अभ्यार्थी की नियुक्ति को कोर्ट के निर्णय के बाद दो चरणों बांटा गया था. जिसमें 31661 शिक्षकों की भर्ती पहले चरण में हो गई है. वहीं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 24 जुलाई 2020 को उत्तीर्ण प्रतिशत (60-65%) पर दिए गए निर्णय के चलते द्वितीय चरण के 37339 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अभी अधर में लटकी है. इसलिए चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को शहर में प्रदर्शन कर द्वितीय चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग की. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर के कलेक्टर सहित शिक्षा निदेशालय पर भी प्रदर्शन किया. सचिव के समक्ष मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और नियुक्ति को लेकर के जल्द फैसला लेने की बात कही. द्वितीय चरण की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट से शिक्षा निदेशालय कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला.

प्रदेश सरकार जारी करे अधिसूचना
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के तीन महीने बीत चुके हैं और अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रार्थना पत्र दाखिल कर इसकी अधिसूचना जारी की जाए. जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो सके. अभ्यर्थियों का कहना है कि वह मानसिक रूप से विकृत हो रहे हैं. इनका कहना है कि अब हम दिवाली तभी मनाएंगे जब नियुक्ति पाएंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.