प्रयागराज: देश में एक तरफ कोरोना के कहर ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर फसलों पर टिड्डियों के हमले से किसान परेशान हैं. कई दिनों से पूरे उत्तर प्रदेश को आतंकित किए हुए टिड्डी दल ने मंगलवार को प्रयागराज जिले के कोरांव तहसील में हमला बोला. इस दौरान लाखों की संख्या में टिड्डियों को देख किसान दहशत में आ गए. शाम 7 बजे के आसपास लाखों की संख्या में टिड्डियां अचानक आसमान में मंडराने लगीं, जिससे किसानों में अफरा-तफरी मच गई.
-
#WATCH Swarm of locusts were seen today near Prayagraj district border. pic.twitter.com/yDLrAmHqVL
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH Swarm of locusts were seen today near Prayagraj district border. pic.twitter.com/yDLrAmHqVL
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2020#WATCH Swarm of locusts were seen today near Prayagraj district border. pic.twitter.com/yDLrAmHqVL
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2020
मंगलवार की देर शाम प्रयागराज जिले के कोरांव तहसील में टिड्डियों के दल ने हमला बोला. खेत, खलियानों में लाखों की संख्या में टिड्डियों को देख किसान दहशत में आ गए. टिड्डियों दल का झुंड आसमान में मंडराते देखकर किसानों में डर का माहौल सा बन गया. ग्रामीणों ने तुरंत टिड्डी दल की जानकारी प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने टिड्डियों को भगाने के लिए छिड़काव करना शुरू कर दिया.
टिड्डी दल को लेकर प्रशासन अलर्ट
कोरांव तहसील में टिड्डियों दल के हमले के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. ऐसे में कोरांव के बहरैचा, कल्याणपुर में टिड्डी भगाने के प्रशासनिक टीम पहुंच गई. उपजिलाधिकारी संदीप वर्मा मौके पर पहुंचकर छिड़काव कराना शुरू करवा दिया.
500 लीटर क्लोरपाइरीफास का छिड़काव
उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम टिड्डी दल देखे जाने के बाद से कृषि और जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई टीम को अलर्ट कर दिया गया है. टिड्डी दल को भगाने के लिए ट्रैक्टर के सात टैंकरों से पांच सौ लीटर क्लोरपाइरीफास का 20 हजार लीटर पानी के साथ छिड़काव किया जा रहा है. टिड्डियों को मारने में प्रशासन के साथ ग्रामीण और किसान भी सहयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- शादियों में बैंड-बाजा नहीं बजने से हजारों बेरोजगार