प्रयागराज: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइल को हासिल करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गुमशुदा पचास मोबाइल फोन बरामद किए है और मोबाइल फोन को पुलिस ने उनके मालिकों को सौंपा. अनुमान के मुताबिक बरामद हुए मोबाइल की कीमत लगभग दस लाख रुपये है.
वहीं पुलिस लाइन में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए वांछित वारंटी और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिनके पास से बरामद मोबाइलों को भी तफ्तीश की जा रही है.
वहीं उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों में जिले के सभी थानों से मोबाइल चोरी गुम होने की घटनाएं सामने आ रही थी जिसको लेकर के पुलिस की सर्विलांस टीम ने इस पर अपनी कार्रवाई की और सर्विलांस के माध्यम से पचास मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए है जिसकी बाजार में कीमत लगभग दस लाख रुपये है. बरामद मोबाइल को उनके मालिकों को पुलिस लाइन में बुलाकर के सौंप दिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि बरामद मोबाइल जिन लोगों के पास बरामद हुए है उनकी जांच की जा रही है और ये मोबाइल कौन उपलब्ध कराता था इसके पीछे किस तरह का गैंग कार्यरत है, इसकी विवेचना की जा रही है जल्द ही नए तथ्य सामने आएंगे.