ETV Bharat / state

प्रयागराज: कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुआ प्रयागराज का लाल - prayagraj today news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. इसमें प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील निवासी उपनिरीक्षक नेबुलाल बिंद भी शामिल हैं. वहीं जिले के इस लाल के शहीद होने की खबर के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है.

etv bharat
शहीद के घर पर जुटे ग्रामीण.
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:28 PM IST

प्रयागराज: कानपुर जिले में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है. वहीं शहीद पुलिसकर्मियों में प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील निवासी उपनिरीक्षक नेबुलाल बिंद भी शामिल हैं.

मुठभेड़ में शहीद हुए प्रयागराज के नेबु लाल बिंद.

उपनिरीक्षक के शहीद होने की खबर के बाद से ही परिजनों और ग्राणीमों में मातम छाया हुआ है. शहीद का पैतृक गांव हंडिया तहसील के भीटी गांव में है. वहीं शहीद के परिजन खबर मिलने के बाद ही कानपुर के लिए रवाना हो गए.

बचपन से ही पुलिस में जाने का था मन
शहीद नेबुलाल बिंद के बचपन के दोस्त राम जी बिंद ने बताया कि हम दोनों ने कक्षा 6 तक साथ में पढ़ाई की थी. दोस्त के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद बहुत दु:ख हुआ. उन्होंने बताया कि बचपन में नेबुलाल पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और उन्हें बचपन से ही पुलिस में जाने का मन था. इसलिए 10 वीं पास होने के बाद ही पुलिस की नौकरी के लिए तैयारी शुरू कर दी थी.

गुरुवार देर रात पुलिस कानपुर जिला के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिकरू गांव में बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर घर के अंदर और छत पर चढ़कर जमकर फायरिंग की. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया था, जबकि कई अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस इस हत्याकांड को लेकर सभी अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

प्रयागराज: कानपुर जिले में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है. वहीं शहीद पुलिसकर्मियों में प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील निवासी उपनिरीक्षक नेबुलाल बिंद भी शामिल हैं.

मुठभेड़ में शहीद हुए प्रयागराज के नेबु लाल बिंद.

उपनिरीक्षक के शहीद होने की खबर के बाद से ही परिजनों और ग्राणीमों में मातम छाया हुआ है. शहीद का पैतृक गांव हंडिया तहसील के भीटी गांव में है. वहीं शहीद के परिजन खबर मिलने के बाद ही कानपुर के लिए रवाना हो गए.

बचपन से ही पुलिस में जाने का था मन
शहीद नेबुलाल बिंद के बचपन के दोस्त राम जी बिंद ने बताया कि हम दोनों ने कक्षा 6 तक साथ में पढ़ाई की थी. दोस्त के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद बहुत दु:ख हुआ. उन्होंने बताया कि बचपन में नेबुलाल पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और उन्हें बचपन से ही पुलिस में जाने का मन था. इसलिए 10 वीं पास होने के बाद ही पुलिस की नौकरी के लिए तैयारी शुरू कर दी थी.

गुरुवार देर रात पुलिस कानपुर जिला के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिकरू गांव में बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर घर के अंदर और छत पर चढ़कर जमकर फायरिंग की. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया था, जबकि कई अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस इस हत्याकांड को लेकर सभी अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.