प्रयागराज: अलग-अलग जिलों से प्रयागराज जनपद में तैयारी करने आये छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाने की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है. सोमवार को देर रात से पहले चरण के अंतर्गत आने वाले छात्रों को बसों द्वारा घर रवाना कर दिया गया है.
इसी क्रम में दूसरे चरण में मंगलवार को शाम चार बजे से कई जिलों के छात्रों को भेजा जाएगा. जिलाधिकारी भानू चंद्र गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम 4 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक और बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक छात्रों को बस के माध्यम से घर भेजा जाएगा.
जिलाधिकारी ने बतााय कि जनपद अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, बहराइच, गोंडा ,बस्ती, संत कबीर नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती के लिए बसें लोक सेवा आयोग चौराहा से लेकर महाराणा प्रताप चौराहा और महाराणा प्रताप चौराहा से ट्रैफिक चौराहा के मध्य से संचालित की जाएगी.
बांदा, महोबा और हमीरपुर के लिए बस सिविल लाइन हनुमान मंदिर से मेडिकल कॉलेज चौराहे के मध्य महात्मा गांधी मार्ग से संचालित की जाएगी और कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी और ललितपुर के लिए बस सिविल लाइन से लेकर पत्थर गिरजाघर थाना सिविल लाइन के मध्य से संचालित की जाएगी.
बसों की यह समयसारिणी
इन सभी बसों का संचालन 28 अप्रैल शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक किया जाएगा. इसके बाद 29 अप्रैल सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बसें रवाना की जाएगी. इसके साथ ही जनपद के इछुक छात्र- छात्राओं के लिए तीसरे चरण में दोपहर 2 बजे से बस संचालित की जाएंगी. सभी छात्रों का पहचान पत्र देखने के बाद ही बस में प्रवेश दिया जाएगा. छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और फेस मास्क लगाना अनिवार्य है.
इन नंबरों से ले जानकारी
जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाकर नम्बर जारी किया है. बस संचालन या अन्य किसी जानकारी के लिए जनपद के छात्र कंट्रोल रूम फोन नंबर- 0532-2641577, 0532-2641578 और मोबाइल नम्बर 7458825340 पर सम्पर्क कर सकते हैं.