प्रयागराज: छात्रसंघ बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में पूर्णकालिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा. अनशन कर रहे छात्रों ने फीसमाफी को लेकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय का घेराव किया.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन अनशन स्थल पर छात्रों ने अनशनकारियों से वार्ता की. अनशनकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित किया जाए लॉकडाउन के दौरान छात्रावास और मेस का शुल्क जो पहले से जमा है, उसे वापस किया जाए. अन्य छात्रों की फीसमाफी की जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो छात्र बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
छात्रों ने किया डीएसडब्ल्यू कार्यालय का घेराव
अनशन स्थल पर आए छात्रनेता सलमान इलाहाबादी ने कहा कि यदि फीस वापस नहीं की गई तो प्रशासनिक अधिकारी का घेराव होगा. छात्र नेता मसूद अंसारी ने कहा कि संस्कृत विभाग में बिना परीक्षा की कॉपी जांचे मनमाने नंबर दे दिए गए. परिणामस्वरूप मेधावी छात्रों का प्राप्तांक बहुत कम हो गया. जब छात्रों ने आरटीआई के माध्यम से कॉपी जांचने की बात की तो विश्वविद्यालय प्रशासन जवाब नहीं दे रहा. इसको लेकर छात्रों ने परीक्षा नियंत्रण का घेराव किया. इस मौके पर छात्र नेता नवनीत यादव, मोहम्मद ओवादा, गोलू पासवान, मोहम्मद सलमान, मयंक प्रसाद हरेंद्र, प्रकाश सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे.