प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सहायक अभियोजन मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 29 और 30 जुलाई को है. यह परीक्षा लखनऊ में आयोजित होनी है. परीक्षा का केंद्र लखनऊ बनाए जाने के बाद अब अभ्यर्थी कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा केंद्र बदलवाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 3 पर धरना भी दिया.
परीक्षा का केंद्र बदलवाने को लेकर आयोग पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना है कि संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में अभ्यर्थी दो दिनों तक लखनऊ में कैसे रहेंगे. लखनऊ में कहां रुकेंगे. जिस तरह से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, उससे परीक्षार्थी मानसिक तनाव में जी रहे हैं. लखनऊ परीक्षा केंद्र बनाए जाने से कोरोना वायरस से लेकर किसी भी तरह की सुरक्षा की गारंटी छात्रों की नहीं है.
लोक सेवा आयोग अध्यक्ष के समक्ष अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र बदलवाने को लेकर ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में मांग की गई है कि परीक्षा की तिथि निरस्त की जाए. संक्रमण बराबर फैलता जा रहा है और लखनऊ रेड जोन में है. बता दें कि लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी एपीओ परीक्षा दो हजार अट्ठारह की नोटिस के अनुसार यह परीक्षा दो दिनों तक आयोजित होगी. पहले दिन सुबह की पाली में सामान्य हिंदी और द्वितीय पाली में सामान्य हिंदी का पेपर आयोजित होगा.
इसी तरह अगले दिन प्रथम सत्र में क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर और द्वितीय सत्र में लॉ एविडेंस का पेपर आयोजित किया जाएगा. बता दें कि एक और दो तारीख को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते साप्ताहिक लॉकडाउन भी लगेगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को इस बात की चिंता सता रही है कि वे परीक्षा देने के बाद किस तरह से अपने घर वापस आ पाएंगे.