प्रयागराज : मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए के 10वीं व 12वीं में बोर्ड फीस बढ़ा दिया है. जिसको लेकर आज प्रयागराज में कई छात्र संगठनों ने मिलकर सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व उनसे फैसला वापस लेने की मांग की.
फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का धरना प्रदर्शन -
- सीबीएसई बोर्ड ने अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए फीस में वृद्धि की.
- जिसको लेकर जिले में छात्र संगठनों ने जमकर बवाल काटा.
- उन्होंने सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- उनकी मांग थी कि सरकार अपना यह तुगलकी फैसला वापस ले.
- छात्रों का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा बढ़ाई गई फीस से लाखों गरीब छात्र पढ़ने से वंचित रह जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : ट्विटर वॉर में मायावती की हुई फजीहत, बाद में सुधारी गलती
कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड को फैसला वापस लेने के लिए नारे लगाए और कार्यालय में मौजूद सीबीएसई बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि छात्र हित में बढ़ी हुई फीस को वापस लिया जाए अन्यथा शिक्षा का बाजारीकरण कोई रोक नहीं पायेगा.