प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 22 साल बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन में सभी छात्रों को डिग्री दी गई और टॉपर छात्रों को गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. विश्वविद्यालय में सबसे अधिक छह गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र निर्भय कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
टॉपर निर्भय ने ईटीवी से की खास बातचीत-
निर्भय का कहना है कि मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मैथ्स में बीएससी और एमएससी किया है. वर्तमान में विश्वविद्यालय का रिसर्च स्कॉलर हूं. मैथ्स में सबसे अधिक नंबर और बेस्ट परफॉर्मेंस की वजह से मुझे छह गोल्ड मेडल प्राप्त हुए हैं. मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का भरपूर सहयोग रहा है. मेरे माता-पिता का सपना पूरा हो गया है. आगे मैं टीचिंग लाइन में जाकर अपना करियर बनाना चाहता हूं.
निर्भय कुमार ने बताया कि पढ़ाई के दौरान और आज भी मैं लगातार फार्मूले के आधार पर प्रैक्टिस करता हूँ. मेरा मानना है कि मैथ्स कोई याद करने का विषय नहीं है. निर्भय ने कहा कि मैथ्स में डरने के बजाय लगातार प्रैक्टिस करने से ही सफलता मिलेगी.