प्रयागराजः शहर के दो सिनेमा हॉल और पीवीआर मॉल में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों सिनेमा हॉल और पीवीआर को खाली कराया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
विनायक सिटी सेंटर में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में मॉल को पूरी तरह खाली करा लिया. पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. बम स्क्वायड डॉग स्क्वायड दस्ते ने घंटों इन मॉल और सिनेमा हॉलों की गहन जांच की लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
![मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-1-bumbinformationinpvr-vis-10070_22012021144704_2201f_01459_155.jpg)
मॉल और हॉल की हुई गहन जांच
बम की सूचना मिलते ही विनायक सिटी सेंटर पीवीआर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. पुलिस प्रशासन ने पहले तो दुकानें बंद कराई फिर मॉल को पूरी तरह खाली कराया. उसके बाद पहुंचे डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने एक-एक दुकान और सिनेमा हॉल की गहन जांच की. मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुला ली गई थी, क्योंकि सिविल लाइन के पास इलाके में यह विनायक सिटी सेंटर स्थित है.
![तैनात पुलिस के जवान.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-1-bumbinformationinpvr-vis-10070_22012021144658_2201f_01459_453.jpg)
किसी ने पुलिस को ट्वीट कर मुट्ठीगंज के सिनेमा हॉल और पीवीआर में बने सिनेमा हॉल और माल को उड़ाने की धमकी दी थी.
माल को पूरी तरह समय पर खाली करा लिया गया था. कोई बम सर्च के दौरान नहीं मिला है. मॉल को थोड़ी देर बाद फिर से खुलवा दिया जाएगा और जिसने भी अफवाह फैलाई थी, उस पर भी विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी