प्रयागराज: जिले के रहने वाल दिव्यांश ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली और उसमें लिखा कि तीन दिन पहले सरकार की तरफ से मिला टैबलेट उसे बेचना है. पोस्ट पर लोगों ने टैबलेट का दाम लगाना भी शुरू कर दिया. वहीं, कई लोगों ने इस पोस्ट को लेकर आपत्ति जताते हुये दिव्यांश को खरी -खोटी सुनाना शुरू कर दिया. जबकि एक-दो लोगों ने सीएम से शिकायत करने के साथ ही मुकदमा तक दर्ज करवाने की चेतावनी दी. इसके दिव्यांश ने डर से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. हालांकि Etv bharat से फोन पर बात करते हुये दिव्यांश ने बताया कि उन्हें टैबलेट मिला नहीं है. अपने दोस्तों से मजाक करने के लिए उसने फेसबुक ग्रुप में पोस्ट कर दिया था. जब पोस्ट पर लोगों ने आपत्ति की तो उसे उसने पोस्ट डिलीट कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि दिव्यांश द्विवेदी के फेसबुक अकाउंट से 'कमरा खाली है' ग्रुप पर किये गये पोस्ट के बाद लोगों ने जमकर कमेंट किया. बहुत से लोगों ने टैबलेट खरीदने के लिए कीमत लगाना भी लगाया. पोस्ट पर ही तमाम लोगों ने 15 सौ से 6 हजार रुपये तक टैबलेट की कीमत लगायी थी.
इसे भी पढ़ेंः अमेठी में फेल हुआ स्कूलों का कायाकल्प मिशन, दूषित पानी पीने को मजबूर छात्र
वहीं, कुछ लोगों ने सीएम योगी से शिकायत करने के साथ ही पुलिस में मुकदमा तक दर्ज करवाने की धमकी दी. इसके साथ ही कुछ लोगों ने पोस्ट पर दिये गये दिव्यांश के नंबर पर कॉल करके टैबलेट की डिटेल और रेट के बारे में चर्चा भी की.
ईटीवी भारत से हुयी बात में टैबलेट मिलने से किया इंकार
दिव्यांश द्वारा फेसबुक पोस्ट में दिये गये नंबर पर जब कॉल करके बात की गयी तो उसने टैबलेट मिलने की बात से इंकार कर दिया. उसका कहना है कि उसके भाई को अभी तक टैबलेट नहीं मिला है. फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ मजाक करने के लिए उसने झूठी पोस्ट डाली थी कि उसे तीन दिन पहले मिला टैबलेट बेचना है. दिव्यांश ने बताया कि उसने पोस्ट को डिलीट भी कर दिया है, क्योंकि उसे आभास हो गया कि उसके द्वारा किया गया पोस्ट आपत्तिजनक था. जिस कारण उसने अपनी पोस्ट को फेसबुक पेज के कमरा खाली है ग्रुप से भी डिलीट कर दिया है.
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आज रायबरेली दौरे के दौरान शहीद स्थल पर करेंगे पुष्पांजलि