ETV Bharat / state

तेज हुई मूर्तियों पर सियासत: प्रयागराज में आज लगेगी 16 फीट की भगवान परशुराम की प्रतिमा - 16 feet statue of Lord Parshuram

यूपी में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले देवी-देवताओं और महापुरुषों की मूर्तियों को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी क्रम में प्रयागराज में बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी भगवान परशुराम की 16 फीट की भव्य प्रतिमा तैयार कर ब्राह्मण वोटरों को साधने की कवायद में जुटे हैं.

भगवान परशुराम.
भगवान परशुराम.
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 9:45 AM IST

प्रयागराज: यूपी में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले देवी-देवताओं और महापुरुषों की मूर्तियों को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में भगवान परशुराम की 16 फीट की भव्य प्रतिमा तैयार कर ब्राह्मण वोटरों को साधने की कवायद शुरू की जा रही है.

भगवान परशुराम की यह मूर्ति बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी ने तैयार कराई है. इसके लिए प्रयागराज में रविवार 14 नवंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के साथ ही मशहूर कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर, यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक, बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय के साथ ही बीजेपी के कई सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के पहले शनिवार को शहर में भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई. यह शोभा यात्रा शहर में तमाम जगहों से होते हुए सुभाष चौराहे पर पहुंची. जहां पर शक्ति प्रदर्शन भी किया गया.

जानकारी देते बीजेपी नेता डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी.

मूर्ति स्थापना कराने वाले बीजेपी नेता और ब्राह्मण समाज उत्थान सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी के मुताबिक प्रयागराज के बाद उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में इसी तरह भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाएगी. यह सभी मूर्तियां संस्था की ओर से लगाई जाएंगी. इन कार्यक्रमों में सरकार और बीजेपी से जुड़े लोगों के साथ ही संत-महात्माओं और ब्राह्मण समाज से जुड़े दूसरे लोगों को भी बुलाया जाएगा.

डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी के मुताबिक भगवान परशुराम के आशीर्वाद से ही बीजेपी आज केंद्र और यूपी की सत्ता में है. ऐसे में पार्टी से जुड़े होने की वजह से प्रदेश के अन्य जिलो में भी मूर्तियां लगाने का फैसला किया गया है. इन मूर्तियों के स्थापना कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों को भी बताया जाएगा.

गौरतलब है कि यूपी में इन दिनों ब्राह्मणों को लुभाने के लिए सभी पार्टियां जी जान से जुटी हुई हैं. कहीं ब्राह्मण सम्मेलन किया जा रहा है तो कहीं मूर्तियों के जरिए ब्राह्मण वोटरों को साधने की सियासत हो रही है. इस बीच प्रयागराज में स्थापित की जा रही भगवान परशुराम की प्रतिमा प्रदेश में लगने वाली पहली प्रतिमा भी बताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं- ब्राह्मण कार्टून पोस्ट में फंसे भगवान परशुराम और राम, विधायक देवमणि ने पुलिस से मांगी मदद

प्रयागराज: यूपी में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले देवी-देवताओं और महापुरुषों की मूर्तियों को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में भगवान परशुराम की 16 फीट की भव्य प्रतिमा तैयार कर ब्राह्मण वोटरों को साधने की कवायद शुरू की जा रही है.

भगवान परशुराम की यह मूर्ति बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी ने तैयार कराई है. इसके लिए प्रयागराज में रविवार 14 नवंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के साथ ही मशहूर कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर, यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक, बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय के साथ ही बीजेपी के कई सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. कार्यक्रम के पहले शनिवार को शहर में भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई. यह शोभा यात्रा शहर में तमाम जगहों से होते हुए सुभाष चौराहे पर पहुंची. जहां पर शक्ति प्रदर्शन भी किया गया.

जानकारी देते बीजेपी नेता डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी.

मूर्ति स्थापना कराने वाले बीजेपी नेता और ब्राह्मण समाज उत्थान सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी के मुताबिक प्रयागराज के बाद उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में इसी तरह भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाएगी. यह सभी मूर्तियां संस्था की ओर से लगाई जाएंगी. इन कार्यक्रमों में सरकार और बीजेपी से जुड़े लोगों के साथ ही संत-महात्माओं और ब्राह्मण समाज से जुड़े दूसरे लोगों को भी बुलाया जाएगा.

डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी के मुताबिक भगवान परशुराम के आशीर्वाद से ही बीजेपी आज केंद्र और यूपी की सत्ता में है. ऐसे में पार्टी से जुड़े होने की वजह से प्रदेश के अन्य जिलो में भी मूर्तियां लगाने का फैसला किया गया है. इन मूर्तियों के स्थापना कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों को भी बताया जाएगा.

गौरतलब है कि यूपी में इन दिनों ब्राह्मणों को लुभाने के लिए सभी पार्टियां जी जान से जुटी हुई हैं. कहीं ब्राह्मण सम्मेलन किया जा रहा है तो कहीं मूर्तियों के जरिए ब्राह्मण वोटरों को साधने की सियासत हो रही है. इस बीच प्रयागराज में स्थापित की जा रही भगवान परशुराम की प्रतिमा प्रदेश में लगने वाली पहली प्रतिमा भी बताई जा रही है.

इसे भी पढे़ं- ब्राह्मण कार्टून पोस्ट में फंसे भगवान परशुराम और राम, विधायक देवमणि ने पुलिस से मांगी मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.