प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र लगातार अनशन कर रहे हैं. रविवार को लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामकरन निर्मल भी उन्हें अपना समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ बहाली जनतंत्र बहाली है. विश्विद्यालय प्रशासन को इसे बहाल करना होगा.
लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम करन निर्मल ने कहा की यहां पर अनशन पर बैठे छात्रों की समस्त मांगे बिल्कुल जायज हैं. छात्रसंघ छात्रों का जनतंत्र है, इसके माध्यम से वह विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को रखते हैं. छात्र हित के लिए ही छात्र संघ बना है. छात्रसंघ को हटाना यह विश्वविद्यालय की तानाशाही रवैया को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही लोकतंत्र के हित में कार्य कर रही है. डॉ. निर्मल ने कहा कि यहां पर छात्रावास मे मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए. हम विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार से अपील करते है कि अनशन स्थल पर आकर अनशनकारियों की मांग को सुने और उसे पूरा करें.
छात्रसंघ बहाली और छात्रावास सहित अन्य मुद्दों के लिए समाजवादी छात्र सभा के द्वारा क्रमिक अनशन चल रहा है. छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में 50 दिन क्रमिक अनशन के बाद रविवार को पूर्णकालिक अनशन का 11वां दिन था.