ETV Bharat / state

टीकाकरण अभियान को मिलेगी तेजी, संगमवासियों के लिए उपलब्ध हुआ स्पूतनिक वी का टीका - Covid19

संगमनगरी के लोगों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्पूतनिक-वी वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है. जनपदवासियों को जल्द ही रूस की इस वैक्सीन की डोज लगनी शुरू हो जाएगी.

संगमनगरी को मिली स्पूतनिक वी
संगमनगरी को मिली स्पूतनिक वी
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:08 PM IST

प्रयागराज: कोरोना वायरस (corona virus) की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान में अब रूस की निर्मित स्पूतनिक-वी वैक्सीन (Sputnik-V Vaccine) भी शामिल हो गई है. प्रयागराज में कोविशील्ड व कोवैक्सीन के अलावा अब आम लोगों के लिए रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) का टीका भी उपलब्ध हो गया है. फिलहाल, शहर में अभी निजी क्षेत्र के अस्पताल में ही यह टीका उपलब्ध है. इस टीके की शुरुआत की जानकारी शुक्रवार को प्रयागराज न्यूज रिपोर्टर क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रयागराज के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रभाकर राय ने दी.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में कोविशील्ड, को-वैक्सीन के अलावा अब आम लोगों को भी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी उपलब्ध है. इससे टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी और कोविड प्रसार की रोकथाम में भी यह कारगर सिद्ध होगी.

संगमनगरी को मिली स्पूतनिक वी वैक्सीन

इसे भी पढ़ें-स्पूतनिक-वी की एक खुराक से बनती है अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता : अध्ययन


मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि यह टीका लेने के लिए लोग कोविन एप पर पंजीकरण कराने के बाद अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. अप्वाइंटमेंट के जरिए ही अभी यह टीका लगाया जाएगा. बगैर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने पर फिलहाल यह टीका नहीं लगाया जाएगा. अगले कुछ दिनों में शहर के कुछ और निजी अस्पतालों में भी यह टीका उपलब्ध होने की उम्मीद है. इस वैक्सीन को फिलहाल अभी शहर के एक निजी अस्पताल में लगाया जाएगा. इस टीके की एक डोज की कीमत 1145 रुपये तय की गई है. पहली डोज लगने के 21 दिनों के अंतर पर टीके की दूसरी डोज दी जाएगी. ट्रायल में इस टीके के 91 फीसद कारगर होने का दावा किया गया है.

इसे भी पढ़ें-Covid Third Wave पर बोली सरकार, अगले 100 दिन अहम, सतर्कता बरतें


रूस निर्मित इस वैक्सीन को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के आधार पर प्रीति नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी सेंटर को लाइसेंस प्रदान किया गया है. अस्पताल की डॉक्टर डॉ. रितु गुप्ता ने बताया कि इस वैक्सीन की शुरुआत हो जाने से इसके आसपास के जिलों को भी टीकाकरण करवाने की सुविधा प्राप्त होगी.

प्रयागराज: कोरोना वायरस (corona virus) की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान में अब रूस की निर्मित स्पूतनिक-वी वैक्सीन (Sputnik-V Vaccine) भी शामिल हो गई है. प्रयागराज में कोविशील्ड व कोवैक्सीन के अलावा अब आम लोगों के लिए रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) का टीका भी उपलब्ध हो गया है. फिलहाल, शहर में अभी निजी क्षेत्र के अस्पताल में ही यह टीका उपलब्ध है. इस टीके की शुरुआत की जानकारी शुक्रवार को प्रयागराज न्यूज रिपोर्टर क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रयागराज के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रभाकर राय ने दी.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में कोविशील्ड, को-वैक्सीन के अलावा अब आम लोगों को भी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी उपलब्ध है. इससे टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी और कोविड प्रसार की रोकथाम में भी यह कारगर सिद्ध होगी.

संगमनगरी को मिली स्पूतनिक वी वैक्सीन

इसे भी पढ़ें-स्पूतनिक-वी की एक खुराक से बनती है अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता : अध्ययन


मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि यह टीका लेने के लिए लोग कोविन एप पर पंजीकरण कराने के बाद अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. अप्वाइंटमेंट के जरिए ही अभी यह टीका लगाया जाएगा. बगैर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने पर फिलहाल यह टीका नहीं लगाया जाएगा. अगले कुछ दिनों में शहर के कुछ और निजी अस्पतालों में भी यह टीका उपलब्ध होने की उम्मीद है. इस वैक्सीन को फिलहाल अभी शहर के एक निजी अस्पताल में लगाया जाएगा. इस टीके की एक डोज की कीमत 1145 रुपये तय की गई है. पहली डोज लगने के 21 दिनों के अंतर पर टीके की दूसरी डोज दी जाएगी. ट्रायल में इस टीके के 91 फीसद कारगर होने का दावा किया गया है.

इसे भी पढ़ें-Covid Third Wave पर बोली सरकार, अगले 100 दिन अहम, सतर्कता बरतें


रूस निर्मित इस वैक्सीन को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के आधार पर प्रीति नर्सिंग होम एंड मेटरनिटी सेंटर को लाइसेंस प्रदान किया गया है. अस्पताल की डॉक्टर डॉ. रितु गुप्ता ने बताया कि इस वैक्सीन की शुरुआत हो जाने से इसके आसपास के जिलों को भी टीकाकरण करवाने की सुविधा प्राप्त होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.