प्रयागराज: जिले के फाफामऊ में दलित परिवार की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार को बर्खास्त की मांग उठाई है. मामले में सपा प्रदेश प्रवक्ता ऋचा सिंह ने शनिवार को राज्यपाल के साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व एससी-एसटी आयोग को एक पत्र लिखा. पत्र के जरिए उन्होंने यूपी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.
गौरतलब है कि प्रयागराज के गोहरी मोहनगंज इलाके में दो दिन पहले एक दलित परिवार के कई सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. इस सामूहिक हत्याकांड की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने आवाज उठाई.
मामले में सपा प्रदेश प्रवक्ता ऋचा सिंह ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को पत्र भेजकर मांग की कि वो अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम प्रदेश सरकार को बर्खास्त करें. साथ ही यह पत्र उन्होंने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व एससी-एसटी आयोग को भी भेजा है.
ऋचा सिंह का आरोप है कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन महिलाओं के साथ रेप और हत्या की घटनाएं पेश आती रहतीं हैं. उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए राज्यपाल से मांग की कि जो सरकार प्रदेश की जनता को सुरक्षा न दे सके, उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं. इसलिए राज्यपाल प्रदेश की मौजूदा सरकार को बर्खास्त करें.
क्या था पूरा मामला
दो दिनों पहले प्रयागराज के फाफामऊ थानाक्षेत्र में गोहरी मोहन गंज स्थित एक घर में घुसकर एक दलित युवक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी. पत्नी और बेटी के साथ गैंगरेप की बात भी सामने आई थी. इसके बाद दलित युवक और उसके नाबालिग बेटे की भी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.
बताया गया कि घटना से पहले इलाके के ही दबंग परिवार से दलित युवक के भाई का विवाद हुआ था. मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था लेकिन पुलिस ने क्रॉस केस दर्जकर मामले में लीपापोती कर दी थी.
इस सामूहिक हत्याकांड की दिल दहला देने वाली घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. घटना में गैंगरेप की पुष्टि करने के लिए पुलिस ने आरोपियों और मृतकों के शरीर से लिए नए नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया है.
बता दें कि फाफामऊ में गुरुवार को हुई घटना के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचा. समाजवादी बाबा साहेब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारतीय की अगुवाई में प्रतिनिधियों ने मृतक परिवार से मुलाकात की.
परिजनों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा भी दिया. वहीं, इससे पहले शुक्रवार की शाम कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए प्रयागराज पहुंची थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप