प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे आने के साथ ही राजनीतिक दल एमएलसी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. प्रयागराज और कौशांबी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने वर्तमान एमएलसी वासुदेव यादव पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बुधवार को वासुदेव यादव ने प्रस्तावकों के साथ जाकर नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन करने के साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने का भी दावा किया है.
प्रयागराज और कौशांबी की कुल 15 विधानसभा सीटों पर एमएलसी चुनाव के तहत 9 अप्रैल को मतदान होना है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वासुदेव यादव ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने दावा किया कि 9 अप्रैल को होने वाला चुनाव मतपत्र के जरिए होगा और उसमें उन्हें जीत मिलना तय है.
उनका कहना है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तीन सौ से अधिक सीटों पर बैलेट पेपर से पड़े मतों में सपा को भाजपा से जीत मिली है. इस कारण एमएलसी चुनाव में उन्हें भी जीत मिलनी तय है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों, किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम करती है. गांव के प्रधान से लेकर सभी वर्ग के जनप्रतिनिधि इस चुनाव में उन्हें वोट देकर विजयी बनाएंगे.
9 अप्रैल को होगा मतदान
9 अप्रैल को होने वाले मतदान में समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में उतरे वासुदेव यादव दूसरी बार एमएलसी चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस एमएलसी चुनाव में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे. 9 अप्रैल को होने वाले मतदान में सांसद, विधायक, पार्षद, प्रधान के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और नगर पंचायत सदस्यों भी मतदान करेंगे.
पढ़ेंः भ्रम था कि भाजपा से नाराज हैं ब्राह्मण, जीते सबसे अधिक ब्राह्मण प्रत्याशी
33 बुथों पर होगा मतदान
प्रयागराज, कौशांबी सीट के लिए होने वाले एमएलसी चुनाव में प्रयागराज और कौशांबी में 51 सौ से अधिक मतदाता हैं. 33 बुथों पर मतदान होना है. इसमें प्रयागराज के 25 बूथ पर और कौशांबी के 8 बुथों पर मतदान होना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप