प्रयागराज: नये साल के स्वागत के लिए दुनियाभर में लोग तमाम तरह के आयोजन कर रहे हैं. जिले में भी कहीं पार्टी तो कहीं भक्ति से सराबोर लोग दिखे. हालांकि पुलिस ने कोविड-19 की गाइडलाइंस के तहत तमाम तरह की पाबंदी लगा रखी हैं. ऐसे में पुलिस का शहर में चप्पे-चप्पे पर पहरा रहा. होटल व रेस्टोरेंट में भी आदेश लेने के बाद ही कार्यक्रम कर सकते हैं.
कोरोना का असर
संगमनगरी में इस बार कोरोना संकट के चलते जश्न मनाने पर तमाम तरह की पाबंदी हैं. लोग एहतियात के साथ अपने-अपने तरीके से नव वर्ष का स्वागत कर रहे हैं. नए साल के सकुशल बीतने और कोरोना महामारी जल्द समाप्त हो, देश में समृद्धि आए, विकास हो इसके लिए धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. प्रयागराज के गऊघाट स्थित ॐ नमः शिवाय मठ में भगवान भोलेनाथ का दूध-दही से अभिषेक कर नये साल का स्वागत किया गया.
पुलिस फोर्स तैनात
एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि 31 दिसंबर को देखते हुए रात को भारी मात्रा में पुलिस फोर्स हर चौराहे पर लगा दिया गया. किसी भी सार्वजनिक आयोजन पर रोक लगा रखी है.