प्रयागराजः देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां बेखौफ होकर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों की धज्जियां उड़ा रहीं हैं. ऐसा ही एक मामला प्रयागराज जनपद के हंडिया तहसील क्षेत्र से सामने आया है, जहां सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष योगेश यादव के स्वागत में काफी लोगों की भीड़ जमा हुई.
बताते चलें कि योगेश यादव को हाल ही में समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद योगेश यादव पहली बार अपने पैतृक स्थान हंडिया गए थे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. इसके अलावा काफी लोगों की भीड़ होने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का कोई इंतजाम नहीं किया गया था.
इसे पढ़ें- जानिए, राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट शिवांगी के बारे में