प्रयागराज : प्रयागराज की पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने एक श्लोगन लिखा है. यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 'हर-हर महादेव, घर-घर महादेव' के होर्डिंग लगाए हैं.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के अवसर पर होर्डिंग के ऊपर मोटे अक्षरों में लिखा है, 'हिंदुत्व की यही पुकार', 'हर-हर महादेव, घर-घर महादेव.' हर-हर महादेव घर-घर महादेव के श्लोगन लिखे जाने पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि हर घर महादेव होंगे तो खुशहाली होगी. इस नए श्लोगन पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि इस तरह के हॉर्डिंग लगाने पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
हिंदुत्व का दूसरा नाम ही विकास है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, कि हिंदुत्व का ही दूसरा नाम विकास है. लेकिन जो हिंदू और हिंदुत्व को नहीं समझ पाया, वह नादान है. ऐसी व्याख्या करने वाले तुष्टीकरण की राजनीति पर उतर आए हैं.
काशी के बाद मथुरा में कॉरिडोर बनने की तैयारी.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सीएम 17 बार मथुरा जा चुके हैं. अयोध्या में श्री राम कॉरिडोर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद अब मथुरा में श्री कृष्ण कॉरिडोर के निर्माण के तैयारी चल रही है. बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्षी दलोंं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव से पहले प्रदेश में माफियाओं के बोलबाला था. लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद से माफियाओं की बंदूकें गायब हो गईं और बंदूक चलाने वाले जेल के अंदर हैं.