प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि कुंभ नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिया गया भाषण हम लोगों के लिए समाज में कुछ करने का प्रेरणास्रोत रहेगा. उनके द्वारा बोला गया एक-एक वाक्य सर्व समाज के विकास में सहायक होगा. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज प्रयाग में तीन रिकॉर्ड बने हैं जो एक इतिहास बन गया है.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: दिव्यांगों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- 'सच हो गए सपने'
प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति के द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की कोशिश करने पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि उसकी नियत से पता लगता है कि वह समाज का किस तरह से विकास चाहते हैं. उनके ऊपर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था.