ETV Bharat / state

बाबा ने की जल समाधि लेने की घोषणा, जाने क्यों लिया निर्णय

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में शिवयोगी मौनी बाबा ने जल समाधि लेने की घोषणा की है. मौनी बाबा का आरोप है कि मेला प्रशासन ने उनकी संस्था को जमीन नहीं दी, जिसकी वजह से यज्ञ शुरू नहीं हो सका है.

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 8:42 PM IST

मेला प्रशासन नाराज है शिवयोगी मौनी बाबा
मेला प्रशासन नाराज है शिवयोगी मौनी बाबा

प्रयागराज: संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में मेला प्रशासन से नाराज होकर शिवयोगी मौनी बाबा ने जल समाधि लेने की घोषणा की है. मौनी बाबा ने शुक्रवार की शाम 7 बजे संगम तट पर गंगा में जल समाधि लेने की घोषणा की है. उनके इस एलान के बाद मेला प्रशासन से जुड़े लोग मौनी बाबा को मनाने में जुट गए हैं.

मेला प्रशासन नाराज है शिवयोगी मौनी बाबा
शिवयोगी मौनी बाबा का आरोप है कि मेला प्रशासन ने उनकी संस्था को जमीन नहीं दी, जिससे कि हर साल होने वाला यज्ञ इस साल अभी तक शुरू नहीं हो सका है. 27 फरवरी को माघ मेला समाप्त हो जाएगा. ऐसे में उनका यज्ञ समय पर नहीं शुरू हो सकेगा, जिससे उनका सालों से चल रहा अनुष्ठान टूट जाएगा. मेला प्रशासन ने उन्हें बसंत पंचमी तक जमीन देने का मौखिक भरोसा दिया था, लेकिन बसंत पंचमी बीतने के बावजूद उन्हें अभी तक मेला प्रशासन ने जमीन और सुविधाएं नहीं दी. बुधवार से मौनी बाबा ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. अनशन के दूसरे दिन मौनी बाबा ने शुक्रवार की शाम गंगा में आखिरी डुबकी लगाकर जल समाधि लेने की घोषणा कर दी है. मौनी बाबा कई सालों से मेला में कर रहे हैं यज्ञशिवयोग मौनी बाबा पिछले कई सालों से मेला क्षेत्र में रहकर यज्ञ और दूसरे धार्मिक अनुष्ठान करते रहे हैं. मौनी बाबा अयोध्या, मथुरा और काशी में मंदिर निर्माण की मनोकामना के साथ कई सालों से सवा लाख आहुति वाला यज्ञ करते चले आ रहे हैं. इस साल भी उन्हें महायज्ञ करना था, जिसके लिए उन्हें जमीन बाद में देने की बात कही गई, लेकिन मेला प्रशासन की तरफ से उन्हें अभी तक जमीन नहीं दी गई.

प्रयागराज: संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में मेला प्रशासन से नाराज होकर शिवयोगी मौनी बाबा ने जल समाधि लेने की घोषणा की है. मौनी बाबा ने शुक्रवार की शाम 7 बजे संगम तट पर गंगा में जल समाधि लेने की घोषणा की है. उनके इस एलान के बाद मेला प्रशासन से जुड़े लोग मौनी बाबा को मनाने में जुट गए हैं.

मेला प्रशासन नाराज है शिवयोगी मौनी बाबा
शिवयोगी मौनी बाबा का आरोप है कि मेला प्रशासन ने उनकी संस्था को जमीन नहीं दी, जिससे कि हर साल होने वाला यज्ञ इस साल अभी तक शुरू नहीं हो सका है. 27 फरवरी को माघ मेला समाप्त हो जाएगा. ऐसे में उनका यज्ञ समय पर नहीं शुरू हो सकेगा, जिससे उनका सालों से चल रहा अनुष्ठान टूट जाएगा. मेला प्रशासन ने उन्हें बसंत पंचमी तक जमीन देने का मौखिक भरोसा दिया था, लेकिन बसंत पंचमी बीतने के बावजूद उन्हें अभी तक मेला प्रशासन ने जमीन और सुविधाएं नहीं दी. बुधवार से मौनी बाबा ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. अनशन के दूसरे दिन मौनी बाबा ने शुक्रवार की शाम गंगा में आखिरी डुबकी लगाकर जल समाधि लेने की घोषणा कर दी है. मौनी बाबा कई सालों से मेला में कर रहे हैं यज्ञशिवयोग मौनी बाबा पिछले कई सालों से मेला क्षेत्र में रहकर यज्ञ और दूसरे धार्मिक अनुष्ठान करते रहे हैं. मौनी बाबा अयोध्या, मथुरा और काशी में मंदिर निर्माण की मनोकामना के साथ कई सालों से सवा लाख आहुति वाला यज्ञ करते चले आ रहे हैं. इस साल भी उन्हें महायज्ञ करना था, जिसके लिए उन्हें जमीन बाद में देने की बात कही गई, लेकिन मेला प्रशासन की तरफ से उन्हें अभी तक जमीन नहीं दी गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.