प्रयागराजः जिले में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिला प्रशासन, स्वास्थ विभाग और पुलिस की टीम ने भी तेजी दिखाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. 24 घण्टे बाद ही मामले का खुलासा कर दिया गया. पुलिस के खुलासे के अनुसार डेंगू मरीज को जूस नहीं बल्की प्लेटलेट्स के नाम पर प्लाज्मा चढ़ाया गया था. पुलिस ने प्लेटलेट्स की जगह प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह के 10 लोगों को जेल भेजा था लेकिन पीड़ित परिवार अब पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा किया है.
पीड़ित परिवार का इस मामले पर कहना है कि पुलिस मुख्य आरोपियों को बचाने में लगी हुई है. घटना के तीन दिन बाद भी अस्पताल के संचालक और उस इमारत के मालिक को गिरफ्तार नही किया गया है. वहीं मृतक की पत्नी के बड़े भाई सौरभ त्रिपाठी का आरोप है कि पुलिस ने जिन दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उनमें से एक भी उस अस्पताल का कर्मचारी, डॉक्टर या मालिक नहीं है जबकि उन्होंने अपनी एफआईआर में अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को आरोपी बनाया था. पुलिस ने अस्पताल के एमडी सौरभ मिश्रा और अस्पताल की बिल्डिंग के मालिक सतीश साहू को भी नहीं पकड़ा है जबकि सतीश साहू ने ही प्लेटलेट्स के वो पैकेट दिलवाए थे.
ये भी पढ़ेः डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह नहीं चढ़ाया गया था मौसम्बी का जूस, दस आरोपी गिरफ्तार
सौरभ का ये भी आरोप है कि सतीश साहू से अस्पताल के एमडी सौरभ मिश्रा ने ही मिलवाया था. पुलिस ने अभी तक न तो एमडी सौरभ मिश्रा को गिरफ्तार किया है न ही बिल्डिंग के मालिक को पकड़ सकी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मुख्य आरोपियों को पकड़ने के बजाय बचाने में जुटी हुई है. वहीं, जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले में हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. घटना में जितने भी लोग शामिल हैं पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करेगी.
डिप्टी सीएम ने इस दौरान प्रयागराज में डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों पर चिंता भी जतायी. उन्होंने कहाकि प्रयागराज में अन्य जिलों के मुकाबले कुछ ज्यादा केस भी हैं. उसके बावजूद स्वास्थ विभाग के अफसरों से डेंगू मरीजों के उचित उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही डेंगू के रोकथाम के लिए उचित इंतज़ाम करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसम्बी का जूस चढ़ाने का आरोप, मौत