ETV Bharat / state

प्रयागराज: अन्य जिलों के छात्र जाएंगे अपने घर, अधिकारियों ने इंतजाम का लिया जायजा

प्रयागराज में लॉकडाउन के दौरान अन्य जिले के फंसे छात्र-छात्राओं को उनके घर छोड़ने की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं. एडीजी, मंडलायुक्त और आईजी ने छात्र-छात्राओं की रवानगी के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

prayagraj news
एडीजी, मंडलायुक्त और आईजी
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 6:47 AM IST

प्रयागराज: यूपी के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनपद में अन्य जनपदों के फंसे छात्र-छात्राओं को उनके जनपद तक सुरक्षित पहुंचाने के लिये जिला प्रशासन ने समुचित व्यवस्थाएं की हैं. इस क्रम में एडीजी प्रेम प्रकाश, मंडलायुक्त आर.रमेश कुमार और आईजी केपी सिंह ने संयुक्त रूप से हनुमान मंदिर चौराहा, हिंदू हॉस्टल चौराहा और लोक सेवा आयोग चौराहा सहित विभिन्न स्थानों से अन्य जनपदों के छात्र-छात्राओं की रवानगी हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

अनाउंस कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
उन्होंने उक्त व्यवस्था में लगे हुए प्रभारी अधिकारियों से बसों के सैनिटाइजेशन, बसों में छात्र-छात्राओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी ली. छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम के द्वारा गंतव्य स्थानों से संबंधित बसों का विवरण अनाउंस कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
उच्चाधिकारियों ने बसों में सवार छात्र-छात्राओं से उनके बारे में जानकारी ली और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शीघ्र सकुशल घर पहुंचने के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह घर जाने की व्यवस्थाओं के संबंध में अपने सभी साथियों को सूचित कर दें, ताकि घर जाने की मंशा रखने वाले छात्र इसका लाभ लेकर अपने घर पहुंच सकें.

श्रमिकों को हनुमान वाटिका में ठहराया गया
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में हरियाणा, अंबाला आदि स्थानों से आए हुए श्रमिकों को हनुमान वाटिका में ठहराया गया है. उच्चाधिकारियों ने उनसे मिलकर उनका हाल जाना तथा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने वहां के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि श्रमिकों को समय से नाश्ता, खाना, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही शीर्ष अधिकारियों ने राम वाटिका में ठहराये गए अन्य लोगों को भी उनकी मूलभूत आवश्यकता के अनुसार उचित सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए.

प्रयागराज: यूपी के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनपद में अन्य जनपदों के फंसे छात्र-छात्राओं को उनके जनपद तक सुरक्षित पहुंचाने के लिये जिला प्रशासन ने समुचित व्यवस्थाएं की हैं. इस क्रम में एडीजी प्रेम प्रकाश, मंडलायुक्त आर.रमेश कुमार और आईजी केपी सिंह ने संयुक्त रूप से हनुमान मंदिर चौराहा, हिंदू हॉस्टल चौराहा और लोक सेवा आयोग चौराहा सहित विभिन्न स्थानों से अन्य जनपदों के छात्र-छात्राओं की रवानगी हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

अनाउंस कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
उन्होंने उक्त व्यवस्था में लगे हुए प्रभारी अधिकारियों से बसों के सैनिटाइजेशन, बसों में छात्र-छात्राओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी ली. छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम के द्वारा गंतव्य स्थानों से संबंधित बसों का विवरण अनाउंस कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना
उच्चाधिकारियों ने बसों में सवार छात्र-छात्राओं से उनके बारे में जानकारी ली और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शीघ्र सकुशल घर पहुंचने के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह घर जाने की व्यवस्थाओं के संबंध में अपने सभी साथियों को सूचित कर दें, ताकि घर जाने की मंशा रखने वाले छात्र इसका लाभ लेकर अपने घर पहुंच सकें.

श्रमिकों को हनुमान वाटिका में ठहराया गया
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में हरियाणा, अंबाला आदि स्थानों से आए हुए श्रमिकों को हनुमान वाटिका में ठहराया गया है. उच्चाधिकारियों ने उनसे मिलकर उनका हाल जाना तथा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने वहां के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि श्रमिकों को समय से नाश्ता, खाना, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही शीर्ष अधिकारियों ने राम वाटिका में ठहराये गए अन्य लोगों को भी उनकी मूलभूत आवश्यकता के अनुसार उचित सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.