प्रयागराज: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित हिन्दी और संस्कृत विषय के अभ्यर्थियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया. चयनितों अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि आयोग ने 1433 चयनित अभ्यर्थियों मे से 474 चयनित अभ्यर्थियों की फाइल रोक दी है, जिसके चलते उन्हें नियुक्ति नहीं मिल सकी है.
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि ये संस्कृत से स्नातक है, लेकिन इंटर मीडिएट में स्नातक नहीं है. अभ्यर्थियों ने कहा है कि एनसीटीई के नियमानुसार वो सहायक अध्यापक बनने की योग्यता रखते हैं, लेकिन आयोग उनकी काउंसलिंग नहीं करा रहा है. इन अभ्यर्थियों ने कहा है कि अगर आयोग उनकी अनदेखी करेगा तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें:यहां दोपहिया वाहन की सीट पर रखे जाते हैं पत्थर, जानिए क्यों