ETV Bharat / state

प्रयागराज में राज्यपाल के काफिले में शामिल एसडीएम की गाड़ी पलटी - प्रयागराज में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

प्रयागराज में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के काफिले में शामिल एसडीएम की गाड़ी पलट गई. एसडीएम राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह से वापस लौट रहे थे.

Etv Bharat
प्रयागराज में राज्यपाल के काफिले में चल रही एसडीएम की गाड़ी पलटी
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 6:53 PM IST

प्रयागराजः राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के काफिले में शामिल एसडीएम की गाड़ी मंगलवार को पलट गई. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. दुर्घटना नैनी थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके में स्कूटी सवार युवक को बचाने के दौरान हुई. एसडीएम राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह से वापस लौट रहे थे. स्टेट यूनिवर्सिटी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थी. जहां पर पुलिस प्रशासन के अफसरों की ड्यूटी लगी हुई थी.

इंस्पेक्टर नैनी बृजेश सिंह ने बताया कि नैनी थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी इलाके में राज्यपाल की फ्लीट गुजरने के बाद तेज रफ्तार से जा रही एसडीएम की गाड़ी अचानक पलट गई. राज्यपाल का काफिला आगे बढ़ने के बाद पीछे से आ रही एसडीएम की गाड़ी के सामने एक स्कूटी सवार आ गया, जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ब्रेक लगा दी. अचनाक ब्रेक लगने की वजह से गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो गई और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हालांकि गाड़ी सवार लोग सुरक्षित है. कोई हताहत नहीं है.

बता दें कि समारोह को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 17वां दीक्षांत आयोजित हुआ था. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किये. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने छात्रों को संबोधित किया भी किया था.

17वां दीक्षांत समारोह में विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किये गए. जिनमें 8 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 15 स्वर्णपदक छात्राओं को दिए गए. दीक्षांत समारोह में सत्र दिसम्बर 2021 तथा जून 2022 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 20 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी. जिसमें 12 हजार पुरूष तथा 8 हजार महिला शिक्षार्थी हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में शिवपाल यादव का ऐलान, सरकार बनी तो फर्जी मुकदमे होंगे वापस

प्रयागराजः राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के काफिले में शामिल एसडीएम की गाड़ी मंगलवार को पलट गई. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. दुर्घटना नैनी थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके में स्कूटी सवार युवक को बचाने के दौरान हुई. एसडीएम राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह से वापस लौट रहे थे. स्टेट यूनिवर्सिटी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थी. जहां पर पुलिस प्रशासन के अफसरों की ड्यूटी लगी हुई थी.

इंस्पेक्टर नैनी बृजेश सिंह ने बताया कि नैनी थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी इलाके में राज्यपाल की फ्लीट गुजरने के बाद तेज रफ्तार से जा रही एसडीएम की गाड़ी अचानक पलट गई. राज्यपाल का काफिला आगे बढ़ने के बाद पीछे से आ रही एसडीएम की गाड़ी के सामने एक स्कूटी सवार आ गया, जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ब्रेक लगा दी. अचनाक ब्रेक लगने की वजह से गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो गई और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हालांकि गाड़ी सवार लोग सुरक्षित है. कोई हताहत नहीं है.

बता दें कि समारोह को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 17वां दीक्षांत आयोजित हुआ था. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किये. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने छात्रों को संबोधित किया भी किया था.

17वां दीक्षांत समारोह में विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किये गए. जिनमें 8 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 15 स्वर्णपदक छात्राओं को दिए गए. दीक्षांत समारोह में सत्र दिसम्बर 2021 तथा जून 2022 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 20 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी. जिसमें 12 हजार पुरूष तथा 8 हजार महिला शिक्षार्थी हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में शिवपाल यादव का ऐलान, सरकार बनी तो फर्जी मुकदमे होंगे वापस

Last Updated : Dec 20, 2022, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.