प्रयागराज : जिले के मेजा थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव में सुबह खेत में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. मेजा तहसील में कार्यरत उप जिलाधिकारी के पेशकार राजेश पांडे (48) का उनके घर के पीछे ही खेत में शव मिला. परिजनों के मुताबिक वह तीन दिन से तहसील नहीं जा रहे थे.
खेत में मिला पेशकार का शव
मृतक के पुत्र ने बताया कि रात 8 बजे निमंत्रण में जाने की बात कहकर बाइक व हेलमेट लेकर निकले थे. कुछ देर बाद 9 बजे के करीब घर के बाहर बाइक खड़ी थी और उस पर हेलमेट रखा हुआ था. परिजनों ने सोचा कि बाइक खड़ी कर किसी के साथ निमंत्रण में चले गए होंगे. सुबह मृतक का पुत्र पुलिस चौकी में तहरीर देने गया था. तभी सूचना मिली कि घर के पीछे गेहूं के खेत में उनका शव पड़ा है. शव के बगल में एक रस्सी पड़ी थी.
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी मेजा रेनू सिंह, क्षेत्राधिकारी मेजा, इलाकाई पुलिस व एसपी यमुनापार फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.