प्रयागराज: सरकार ने दुर्गा पूजा में पांच फीट की प्रतिमा को स्थापित करने की अनुमति दी है. दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने की गाइडलाइन आने के बाद मूर्तिकारों में काफी हद तक उम्मीदें जगी हैं. इसी बीच मूर्तिकारों का कहना है कि सरकार ने बहुत देर में गाइडलाइन जारी की, क्योंकि छोटी मूर्तियों को बनाने में ज्यादा समय लगता है और दुर्गा पूजा के लिए समय बहुत कम है.
प्रयागराज के भारद्वाज पार्क स्थित मूर्ति बनाने के कारखाने में दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए 4 महीने पहले से शुरुआत हो जाती है, लेकिन लॉकडाउन के चलते सारा काम ठप पड़ा था. सरकार ने भी दुर्गा पंडाल को सजाने की अनुमति नहीं दी थी. इससे मूर्तिकारों ने भी दुर्गा प्रतिमा बनाने का काम बंद कर दिया था.
बीते दिनों सरकार ने गाइडलाइन जारी कर बताया कि प्रदेश में पांच फीट तक की दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जा सकती है. अब मूर्तिकार बड़ी मूर्तियों को छोड़कर छोटी मूर्तियां बनाने में जुट गए हैं, लेकिन उनके मन में एक संशय बना हुआ है. मूर्तिकारों का कहना है कि छोटी मूर्तियों को बनाने में ज्यादा समय लगता है और दुर्गा पूजा आने में अधिक समय नहीं है.
करेली इलाके की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वे बहुत सालों से मां की प्रतिमा स्थापित करती हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते सरकार ने पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी. इससे वे काफी हद तक निराश थीं, लेकिन अब वे खुश हैं कि सरकार ने पंडाल लगाने की अनुमति दे दी.