ETV Bharat / state

2022 में बनेगी भागीदारी मोर्चा की सरकार- ओमप्रकाश राजभर - सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

प्रयागराज में रविवार को राष्ट्रीय भागीदारी मोर्चा के तत्वावधान में जनसभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भागीदारी मोर्चा की सरकार बनेगी.

संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर.
संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 2:10 PM IST

प्रयागराज: राष्ट्रीय भागीदारी मोर्चा के बैनर तले कौंधियारा विकासखंड के एकौनी ग्राम सभा में राष्ट्रीय भागीदारी मोर्चा के तत्वावधान में एक जनसभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वर्तमान सरकार की नीतियों को गलत बताते हुए इसे गरीबों, पिछड़ों व शोषितों के अधिकारों का हनन करने वाली सरकार बताया.

संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जनता जनार्दन 13 महीने का इंतजार और करे, उसके बाद प्रदेश में सुहेलदेव भाजपा समाजवादी पार्टी की सरकार होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई कानून बनाएंगे, जिसमें अमीरों के बच्चों की तरह गांव के गरीबों के भी बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूलों से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई निःशुल्क में कर सकेंगे. शिक्षा के अभाव में ही गरीबों के बच्चे आज सरकारी पदों पर नहीं हैं, जिसके कारण वे दिन प्रतिदिन पिछड़ते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने में हिचकिचाहट कर रही है. जिसके कारण पिछड़े वर्ग के गरीब लोगों को मिलने वाला सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है, लेकिन आगामी 2022 के चुनाव में भारतीय सुहेलदेव समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो वह पिछड़े वर्ग के लोगों को भी आरक्षण की श्रेणी में रखेगी.

प्रयागराज: राष्ट्रीय भागीदारी मोर्चा के बैनर तले कौंधियारा विकासखंड के एकौनी ग्राम सभा में राष्ट्रीय भागीदारी मोर्चा के तत्वावधान में एक जनसभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वर्तमान सरकार की नीतियों को गलत बताते हुए इसे गरीबों, पिछड़ों व शोषितों के अधिकारों का हनन करने वाली सरकार बताया.

संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जनता जनार्दन 13 महीने का इंतजार और करे, उसके बाद प्रदेश में सुहेलदेव भाजपा समाजवादी पार्टी की सरकार होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई कानून बनाएंगे, जिसमें अमीरों के बच्चों की तरह गांव के गरीबों के भी बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूलों से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई निःशुल्क में कर सकेंगे. शिक्षा के अभाव में ही गरीबों के बच्चे आज सरकारी पदों पर नहीं हैं, जिसके कारण वे दिन प्रतिदिन पिछड़ते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने में हिचकिचाहट कर रही है. जिसके कारण पिछड़े वर्ग के गरीब लोगों को मिलने वाला सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है, लेकिन आगामी 2022 के चुनाव में भारतीय सुहेलदेव समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो वह पिछड़े वर्ग के लोगों को भी आरक्षण की श्रेणी में रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.