ETV Bharat / state

संजय निषाद के बदले सुर, कहा-भाजपा के साथ रहने में ही निषाद पार्टी की भलाई

यूपी के प्रयागराज पहुंचे निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने जमकर भाजपा की तारीफ की. कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे संजय निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ रहने में ही उनकी पार्टी की भलाई है.

संजय निषाद, अध्यक्ष-निषाद पार्टी.
संजय निषाद, अध्यक्ष-निषाद पार्टी.
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 12:25 PM IST

प्रयागराजः मंत्री पद न मिलने पर भाजपा से उप मुख्यमंत्री का पद मांग कर बगावती तेवर दिखाने वाले निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद सुर बदल गए हैं. प्रयागराज में आोयजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे संजय निषाद भाजपा का गुणगान करते दिखे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी की भलाई भाजपा के साथ रहने में ही है. खुद को डिप्टी सीएम बनाये जाने के मसले पर उन्होंने कहा कि बयान को गलत ढंग से दिखाया गया है. उनकी पार्टी के नेताओं की सलाह दी थी कि संजय निषाद को डिप्टी सीएम बनाया जाए, उनकी ऐसी कोई मांग नहीं थी.

निषाद पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वही करती है. उत्तर प्रदेश में अभी तक भाजपा की सरकार ने ही निषादों के लिए जो कुछ हुआ वो किया है. बाकी सभी पार्टियों ने 70 साल तक निषाद समाज को वोट बैंक की तरह ही इस्तेमाल किया है. बीजेपी ही एक मात्र पार्टी है, जिसने निषाद राज के श्रृंगवेरपुर में विकास की गंगा बहाई है. निषाद राज की धरती के विकास के लिए हजार करोड़ रुपये तक खर्च किए. ये सब कुछ भाजपा ने ही किया है. यही वजह है कि निषाद पार्टी भाजपा के साथ जुड़ी हुई है. क्योंकि निषाद पार्टी और निषादों की भलाई सिर्फ भाजपा के साथ रहने में ही है. इसी वजह से वो भाजपा का हाथ थामे हुए हैं.

संजय निषाद, अध्यक्ष-निषाद पार्टी.

सपा और बसपा को निषाद विरोधी करार दिया
संजय निषाद ने जहां भाजपा को अपना हितैषी और शुभचिंतक बताया, वहीं सपा और बसपा को निषाद विरोधी भी करार दे दिया. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने निषाद समुदाय के विकास के लिए कुछ नहीं किया. निषाद समाज को एससी की तरह आरक्षण दिलाने की लड़ाई में भी ये लोग साथ नहीं दिए हैं. संजय निषाद ने बसपा प्रमुख पर निशाना साधने के साथ ही अपनी अहमियत बताते हुए ताकत का भी आभास करवाया. संजय निषाद ने कहा कि पौवा भर दलित वोट के नाम पर पार्टी बनाकर दलित की बेटी मुख्यमंत्री बन गई. निषादों के अलग अलग बिरादरी के झौवा भर वोट है, जो उससे कहीं ज्यादा हैं. उसी झौवा भर वोट को लेकर हमने भी पार्टी बनाई है. हमारे वोटरों का 160 सीटों पर असर है. इसी वजह से हमारे समर्थकों ने कहा था कि हमें डिप्टी सीएम का चेहरा बनाया जाए तो 2022 में निश्चित जीत मिलेगी. लेकिन मेरे इस बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया और बताया गया था.



सीएम योगी की जमकर तारीफ की
बता दें कि आने वाले दिनों में यूपी में मंत्रिमंडल का भी विस्तार होना है, जिसको लेकर अभी निषाद पार्टी सरकार और सीएम के प्रति बेहद नरम दिख रही है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निषादों का हितैषी बताया है उन्होंने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री नहीं थे, तब से वो निषादों की समस्याओं को लोकसभा में उठाते रहे हैं. इसलिए उनसे उम्मीद है कि वो हमारी सभी समस्याओं को दूर कर मांगे पूरी करेंगे.



कार्यकर्ता सम्मेलन में निषाद पार्टी में शामिल हुए लोग
प्रयागराज के नैनी इलाके में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में संजय निषाद शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी का विस्तार भी किया. पार्टी में कुछ लोगों ने सदस्यता ग्रहण की, जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी की नीतियों से सभी को अवगत करवाया. इस मौके पर निषादों के हक की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाले संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी निषादों को उनका हक दिलाने के लिए ये लड़ाई आगे भी जारी रखेगी.

कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद संजय निषाद और कार्यकर्ता.
कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद संजय निषाद और कार्यकर्ता.

इसे भी पढ़ें-अगर बीजेपी मुझे डिप्टी सीएम बनाए तो सत्ता में होगी वापसी : संजय निषाद

बता दें कि एनडीए गठबंधन का हिस्सा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भाजपा से 2022 में खुद को डिप्टी सीएम चेहरा बनाकर चुनाव लड़े जाने की मांग की थी. संजय निषाद ने कहा था कि निषाद समाज के लोग उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. मुख्यमंत्री न सही उन्हें उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर 2022 के चुनाव में यदि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ती है तो सत्ता में जरूर आएगी.

प्रयागराजः मंत्री पद न मिलने पर भाजपा से उप मुख्यमंत्री का पद मांग कर बगावती तेवर दिखाने वाले निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद सुर बदल गए हैं. प्रयागराज में आोयजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे संजय निषाद भाजपा का गुणगान करते दिखे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी की भलाई भाजपा के साथ रहने में ही है. खुद को डिप्टी सीएम बनाये जाने के मसले पर उन्होंने कहा कि बयान को गलत ढंग से दिखाया गया है. उनकी पार्टी के नेताओं की सलाह दी थी कि संजय निषाद को डिप्टी सीएम बनाया जाए, उनकी ऐसी कोई मांग नहीं थी.

निषाद पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वही करती है. उत्तर प्रदेश में अभी तक भाजपा की सरकार ने ही निषादों के लिए जो कुछ हुआ वो किया है. बाकी सभी पार्टियों ने 70 साल तक निषाद समाज को वोट बैंक की तरह ही इस्तेमाल किया है. बीजेपी ही एक मात्र पार्टी है, जिसने निषाद राज के श्रृंगवेरपुर में विकास की गंगा बहाई है. निषाद राज की धरती के विकास के लिए हजार करोड़ रुपये तक खर्च किए. ये सब कुछ भाजपा ने ही किया है. यही वजह है कि निषाद पार्टी भाजपा के साथ जुड़ी हुई है. क्योंकि निषाद पार्टी और निषादों की भलाई सिर्फ भाजपा के साथ रहने में ही है. इसी वजह से वो भाजपा का हाथ थामे हुए हैं.

संजय निषाद, अध्यक्ष-निषाद पार्टी.

सपा और बसपा को निषाद विरोधी करार दिया
संजय निषाद ने जहां भाजपा को अपना हितैषी और शुभचिंतक बताया, वहीं सपा और बसपा को निषाद विरोधी भी करार दे दिया. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने निषाद समुदाय के विकास के लिए कुछ नहीं किया. निषाद समाज को एससी की तरह आरक्षण दिलाने की लड़ाई में भी ये लोग साथ नहीं दिए हैं. संजय निषाद ने बसपा प्रमुख पर निशाना साधने के साथ ही अपनी अहमियत बताते हुए ताकत का भी आभास करवाया. संजय निषाद ने कहा कि पौवा भर दलित वोट के नाम पर पार्टी बनाकर दलित की बेटी मुख्यमंत्री बन गई. निषादों के अलग अलग बिरादरी के झौवा भर वोट है, जो उससे कहीं ज्यादा हैं. उसी झौवा भर वोट को लेकर हमने भी पार्टी बनाई है. हमारे वोटरों का 160 सीटों पर असर है. इसी वजह से हमारे समर्थकों ने कहा था कि हमें डिप्टी सीएम का चेहरा बनाया जाए तो 2022 में निश्चित जीत मिलेगी. लेकिन मेरे इस बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया और बताया गया था.



सीएम योगी की जमकर तारीफ की
बता दें कि आने वाले दिनों में यूपी में मंत्रिमंडल का भी विस्तार होना है, जिसको लेकर अभी निषाद पार्टी सरकार और सीएम के प्रति बेहद नरम दिख रही है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निषादों का हितैषी बताया है उन्होंने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री नहीं थे, तब से वो निषादों की समस्याओं को लोकसभा में उठाते रहे हैं. इसलिए उनसे उम्मीद है कि वो हमारी सभी समस्याओं को दूर कर मांगे पूरी करेंगे.



कार्यकर्ता सम्मेलन में निषाद पार्टी में शामिल हुए लोग
प्रयागराज के नैनी इलाके में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में संजय निषाद शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी का विस्तार भी किया. पार्टी में कुछ लोगों ने सदस्यता ग्रहण की, जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी की नीतियों से सभी को अवगत करवाया. इस मौके पर निषादों के हक की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाले संजय निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी निषादों को उनका हक दिलाने के लिए ये लड़ाई आगे भी जारी रखेगी.

कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद संजय निषाद और कार्यकर्ता.
कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद संजय निषाद और कार्यकर्ता.

इसे भी पढ़ें-अगर बीजेपी मुझे डिप्टी सीएम बनाए तो सत्ता में होगी वापसी : संजय निषाद

बता दें कि एनडीए गठबंधन का हिस्सा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भाजपा से 2022 में खुद को डिप्टी सीएम चेहरा बनाकर चुनाव लड़े जाने की मांग की थी. संजय निषाद ने कहा था कि निषाद समाज के लोग उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. मुख्यमंत्री न सही उन्हें उपमुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर 2022 के चुनाव में यदि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ती है तो सत्ता में जरूर आएगी.

Last Updated : Jul 22, 2021, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.