ETV Bharat / state

लॉकडाउन: प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों में बांटा राशन

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ता गरीबों की सेवा कर रहे हैं. आज प्रयागराज में विभिन्न स्थानों पर पार्टी द्वारा जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री बांटी गई.

prayagraj news
जरूरतमंदों में बांटा राशन.
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 6:53 AM IST

प्रयागराज: कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते पूरे देश को अब 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता दिन-रात गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद में जुटे हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ता गरीबों की सेवा कर रहे हैं. प्रयागराज जिले में सपाई लॉकडाउन जब से शुरू है तब से राशन और भोजन के पैकेट वितरित कर गरीबों की मदद कर रहे हैं. आज पार्टी द्वारा लभगग 100 जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री बांटी गई.

उन्हें भी राशन दिला जिनके पास राशन कार्ड नहीं है
सपा प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने प्रयागराज स्थित कालिन्दीपुरम, अहमदगंज में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन लोगों में राशन सामग्री का वितरण किया गया, जिनका नाम राशनकार्ड से काट दिया गया था.

सपा के महानगर प्रवक्ता अस्करी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान ऐसे बहुत से परिवार हैं, जिनके घर में अनाज का एक दाना नहीं है. इसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में उन परिवारों तक पहुंचकर राशन-पानी की व्यवस्था कराई गई.

हर सम्भव मदद करेगी सपा पार्टी
पार्टी द्वारा गरीबों को आटा, दाल, चावल, आलू, सरसों का तेल और मसाले के पैकेट आदि दिए गए. इस दौरान करीब 100 परिवारों में राहत सामग्री बांटी गई. प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने बताया कि कोरोना वॉयरस और लॉकडाउन के कारण भूखे और जरुरतमन्दों की हरसंभव मदद की जाएगी. हमारा उद्देश है कि कोई भी परिवार भूखे पेट सोने पर मजबूर न होने पाए.

बच्चों को वितरित किए फल
समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप यादव अपने विधानसभा में लगातार लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. गरीब, मजदूर और बेसहारा लोगों को भोजन और बच्चों को फल वितरण कर रहे हैं. संदीप यादव का कहना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक जरूरतमंदों की मदद की जाएगी.

प्रयागराज: कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते पूरे देश को अब 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता दिन-रात गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद में जुटे हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ता गरीबों की सेवा कर रहे हैं. प्रयागराज जिले में सपाई लॉकडाउन जब से शुरू है तब से राशन और भोजन के पैकेट वितरित कर गरीबों की मदद कर रहे हैं. आज पार्टी द्वारा लभगग 100 जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री बांटी गई.

उन्हें भी राशन दिला जिनके पास राशन कार्ड नहीं है
सपा प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने प्रयागराज स्थित कालिन्दीपुरम, अहमदगंज में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन लोगों में राशन सामग्री का वितरण किया गया, जिनका नाम राशनकार्ड से काट दिया गया था.

सपा के महानगर प्रवक्ता अस्करी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान ऐसे बहुत से परिवार हैं, जिनके घर में अनाज का एक दाना नहीं है. इसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में उन परिवारों तक पहुंचकर राशन-पानी की व्यवस्था कराई गई.

हर सम्भव मदद करेगी सपा पार्टी
पार्टी द्वारा गरीबों को आटा, दाल, चावल, आलू, सरसों का तेल और मसाले के पैकेट आदि दिए गए. इस दौरान करीब 100 परिवारों में राहत सामग्री बांटी गई. प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने बताया कि कोरोना वॉयरस और लॉकडाउन के कारण भूखे और जरुरतमन्दों की हरसंभव मदद की जाएगी. हमारा उद्देश है कि कोई भी परिवार भूखे पेट सोने पर मजबूर न होने पाए.

बच्चों को वितरित किए फल
समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप यादव अपने विधानसभा में लगातार लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. गरीब, मजदूर और बेसहारा लोगों को भोजन और बच्चों को फल वितरण कर रहे हैं. संदीप यादव का कहना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक जरूरतमंदों की मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.