प्रयागराज: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में शहर से लेकर गांव तक सपा कार्यकर्ता खाद्य सामाग्री का वितरित कर रहे हैं. इस विपदा से घिरे गरीब, बेसहारा व जरुरतमन्दों की मदद कर रहे हैं.
घर-घर जाकर कर रहें है खाद्य सामग्री वितरित
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सैइफ्तेखार हुसैन, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह, विधान परिषद सदस्य बासूदेव यादव, प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह, सपा नेता आकाश यादव और अभिषेक यादव ने अपने अपने विधानसभा में लोगों को बांटने के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके साथ ही आटा, दाल-चावल, चीनी, आलू, तेल आदि राशन के सामान भी घर-घर पहुंचा रहे हैं.
हाइवे में खड़े ट्रक चालकों को दिया जा रहा फूड पैकेट
पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता विनोद यादव का कहना है कि कोरोना वॉयरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन की वजह से रोजी रोटी से वंचित ग़रीब, बेसहारा और जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रहे हैं. इसके साथ मंसूरबाद हाइवे में जितने भी ट्रक चालक रुके हुए हैं, उन्हें भी सुबह और शाम का भोजन खिलाने का काम निरंतर किया जा रहा है.