ETV Bharat / state

प्रयागराज में 21 अक्टूबर तक रहेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत - प्रयागराज पहुंचे मोहन भागवत

प्रयागराज में 16 से 19 अक्टूबर तक RSS अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक प्रस्तावित है. इसके लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रयागराज पहुंच चुके हैं. संघ प्रमुख 21 अक्टूबर तक प्रयागराज में रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 2:31 PM IST

प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हर साल होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 16 से 19 अक्टूबर तक प्रयागराज में होगी. चार दिनों तक चलने वाली यह बैठक प्रयागराज से कोसों दूर घूरपुर इलाके में आयोजित की गई है. इसको लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार की शाम प्रयागराज पहुंच चुके हैं. आज से 16 अक्टूबर से होने वाली बैठक की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ चार दिनों की बैठक के एजेंडे तय किए जाएंगे. इन्ही मुद्दों पर चार दिनों तक विस्तार से चर्चा की जाएगी. संघ का यह पूरा कार्यक्रम घूरपुर के गौहनिया इलाके के निजी कॉलेज में होगा.

16 अक्टूबर को शुरू होगी अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक: बैठक में विजय दशमी पर संघ के स्थापना दिवस पर बोली गई बातों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा. इतना ही नहीं वर्तमान में देश में चल रही समसामयिक विषयों पर भी चर्चा के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी. इन सबके अलावा साल की शुरुआत में मार्च महीने में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में बनी वार्षिक योजना की समीक्षा भी की जाएगी. वहीं संघ प्रमुख संघ के कार्यों के साथ ही तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा और समीक्षा करेंगे.

कार्यक्रम में देश भर के पदाधिकारी होंगे शामिल: अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में संघ रचना के सभी 45 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और सह शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से मोहन भागवत के साथ ही सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले और सभी सह सर कार्यवाहक समेत अन्य अखिल भारतीय अधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल होंगे.

संघ से जुड़े लोगों ने बताया है कि 19 को अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बाद सर संघचालक प्रयागराज में रहेंगे. 20 अक्टूबर को सभी प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद 21 अक्टूबर को सभी क्षेत्र प्रचारकों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे. जबकि 22 अक्टूबर को दूसरी बार अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी. उसी बैठक के बाद सर संघचालक प्रयागराज से रवाना हो जाएंगे.

प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की हर साल होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 16 से 19 अक्टूबर तक प्रयागराज में होगी. चार दिनों तक चलने वाली यह बैठक प्रयागराज से कोसों दूर घूरपुर इलाके में आयोजित की गई है. इसको लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार की शाम प्रयागराज पहुंच चुके हैं. आज से 16 अक्टूबर से होने वाली बैठक की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ चार दिनों की बैठक के एजेंडे तय किए जाएंगे. इन्ही मुद्दों पर चार दिनों तक विस्तार से चर्चा की जाएगी. संघ का यह पूरा कार्यक्रम घूरपुर के गौहनिया इलाके के निजी कॉलेज में होगा.

16 अक्टूबर को शुरू होगी अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक: बैठक में विजय दशमी पर संघ के स्थापना दिवस पर बोली गई बातों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा. इतना ही नहीं वर्तमान में देश में चल रही समसामयिक विषयों पर भी चर्चा के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी. इन सबके अलावा साल की शुरुआत में मार्च महीने में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में बनी वार्षिक योजना की समीक्षा भी की जाएगी. वहीं संघ प्रमुख संघ के कार्यों के साथ ही तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा और समीक्षा करेंगे.

कार्यक्रम में देश भर के पदाधिकारी होंगे शामिल: अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में संघ रचना के सभी 45 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और सह शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से मोहन भागवत के साथ ही सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले और सभी सह सर कार्यवाहक समेत अन्य अखिल भारतीय अधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल होंगे.

संघ से जुड़े लोगों ने बताया है कि 19 को अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बाद सर संघचालक प्रयागराज में रहेंगे. 20 अक्टूबर को सभी प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद 21 अक्टूबर को सभी क्षेत्र प्रचारकों के साथ अलग-अलग मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे. जबकि 22 अक्टूबर को दूसरी बार अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी. उसी बैठक के बाद सर संघचालक प्रयागराज से रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- अमेठी में जेल बनाने की मिली मंजूरी, योगी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.