प्रयागराज: बीते दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई रोहित शुक्ला हत्या के मामले में कई नाम सामने आए. लगातार छानबीन के बाद अभी भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी करने में यूपी पुलिस पूरी तरह से असफल रही है. हत्या के बाद पुलिस ने वाराणसी के रहने वाले और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र प्रशांत उपाध्याय को गिरफ्तार किया. प्रशांत उपाध्याय को जेल भेज दिया गया है . वहीं मामले में 4 आरोपी अभी भी फरार हैं.
क्या है प्रशांत उपाध्याय की मां का कहना
- प्रशांत उपाध्याय की मां रेखा उपाध्याय का कहना है कि जिस दिन रोहित शुक्ला का मर्डर किया गया, उस दिन मेरा बेटा बनारस में मौजूद था.
- इसके मेरे पास पूरे सबूत हैं. मेरे बेटे को बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया गया है.
- क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कह कर घर से ले गई की आप के बेटे से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया जाएगा.
- 24 घंटे रखने के बाद उसको प्रयागराज ले गए और यहां पर उसके पास पिस्टल दिखकर उसे जेल भेज दिया गया.
- जिस दिन की घटना है, उस दिन मेरा बेटा बनारस में था. मेरे घर में सीसीटीवी लगा हुआ था.
- उसे भी पुलिस ने निकालकर ले गई. अभी मुझे मेरे घर का सीसीटीवी फुटेज और उसका पेन ड्राइव नहीं दिया गया.