प्रयागराज : जिले के दारागंज थाना क्षेत्र से कुंभ मेले में 30 लाख रुपए की निर्माण सामग्री बरामद हुई है. निर्माण सामग्री के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. चोरी की गई सामग्री अन्य राज्यों में बेचे जाने की तैयारी चल रही थी. इस मामले में रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस समय अपराधियों पर नजर रखी जा रही है.
इसके तहत कुंभ मेले की समाप्ति पर वहां पर लगे टर्न टो को हटाया जा रहा था. इसी दौरान शातिर अपराधियों द्वारा महाशक्ति कंस्ट्रक्शन की 30 लाख रुपए की निर्माण सामग्री चोरी हो गई. इसकी जानकारी मालिक द्वारा थाना दारागंज में दी गई थी, जिसपर पुलिस ने इसकी छानबीन की और सर्विलांस की मदद से पुलिस को यह जानकारी मिली थी चोरी किए हुए माल के साथ दो अभियुक्त निर्मोही अखाड़े के पास चुंगी पर अभी तक मौजूद हैं.
पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि अभियुक्त इसे बेचने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस ने संबंधित स्थान की घेराबंदी की और दोपहर करीब दो बजे इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त राम आशीष गुप्ता और उदय गुप्ता ने बताया कि निर्माण सामग्री को वह छोटी शास्त्र पुलिया के नीचे छिपा दिए थे और फिर इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में निकले थे.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त इन चोरी के सामानों को अन्य राज्यों में बेचने वाले थे. इनके पास से जैक, लेजर स्टैंड, प्लेट, चौखट बोर्ड, चैनल, खिड़की व दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार करने वाली इंटेलिजेंस और सर्विलांस टीम की सफलता पर उन्हें 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया है.