प्रयागराजः बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को अब फिक्स चार्ज के रूप में 10रुपये प्रति किलोवॉट अतिरिक्त के साथ-साथ 50 से 60 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा. प्रदेश सरकार की इलाहाबाद से सांसद रीता बहुगुणा जोशी से जब इस बारे में बातचीत की गई तो वह बिजली की बढ़ोतरी पर पर बात ना करके प्राइवेट कंपनियों का हवाला देने लगी. उन्होनें कहा की उपभोक्ता सेंटर में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं की बढ़ी हुई बिजली का बिल क्यों आ रहा है.
इसे भी पढ़ें- बिजली की दरों को लेकर राजनीति न करे विपक्ष: श्रीकांत शर्मा
प्रदेश भर के उपभोक्ता बिजली के बढ़े दामों से परेशान हैं. शहर ही नहीं ग्रामीण अंचल के लोग भी इस बढ़ोतरी से काफी परेशान हैं. ऐसे में प्रयागराज के सांसद और पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से जब बिजली बिल पर बात करनी चाही तो उन्होंने इस टॉपिक को हटाते हुए कहा कि जो बढ़कर बिजली का बिल आ रहा है. वह प्राइवेट एजेंसियों की कमी है, वह ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिल बढ़कर आ रहा है. वह 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज करें या तो सीधे सेंटर पर जाएं.