ETV Bharat / state

संत कबीरनगर में मंत्री नंदी के काफिले में शामिल वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया, तीन सुरक्षाकर्मी घायल - ACCIDENT IN SANT KABIR NAGAR

गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे मंत्री नंदी, शनिवार रात हुआ हादसा.

मंत्री नंदी का काफिला हादसे का शिकार.
मंत्री नंदी का काफिला हादसे का शिकार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 8:07 AM IST

संत कबीरनगर: जिले में एनएच-27 पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. जहां पर गोरखपुर से लखनऊ जा रहे मंत्री नंद गोपाल नंदी का काफिला ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया. घटना में मंत्री के तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. उसके बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी लखनऊ के लिए रवाना हुए.

अस्पताल में घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज कराते मंत्री नंदी.
अस्पताल में घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज कराते मंत्री नंदी. (Photo Credit; ETV Bharat)

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजैनी चौराहे की है. यहां कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की सुरक्षा में चल रहा वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया. हादसे में एस्कॉर्ट में में बैठे तीन सुरक्षा कर्मियों को चोटें आईं. जिले के NH 27 पर हुए इस हादसे में मंत्री नंद गोपाल नंदी बाल-बाल बच गए. दुर्घटना के बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी का काफिला बस्ती की ओर चल दिया, जहां राम कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में घायल सुरक्षा कर्मियों का इलाज कराने के बाद मंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए. वहीं इस घटना की जानकारी पर बस्ती के एडिशनल एसपी ओपी सिंह और सीओ सिटी ने अस्पताल पहुंचकर मंत्री का कुशलक्षेम जाना.

हादसे की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.
हादसे की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की फ्लीट दुर्घटना की शिकार हुई. हादसे में सीआरपीएफ दो जवानों के सिर और एक जवान के हाथ में चोट आई है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों का लखनऊ में इलाज कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 'थाने की गाड़ी लेकर आऊंगा, मंदिर में पटक कर मारुंगा'; एसपी ने सीओ को सौंपी जांच

संत कबीरनगर: जिले में एनएच-27 पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. जहां पर गोरखपुर से लखनऊ जा रहे मंत्री नंद गोपाल नंदी का काफिला ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया. घटना में मंत्री के तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. उसके बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी लखनऊ के लिए रवाना हुए.

अस्पताल में घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज कराते मंत्री नंदी.
अस्पताल में घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज कराते मंत्री नंदी. (Photo Credit; ETV Bharat)

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजैनी चौराहे की है. यहां कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की सुरक्षा में चल रहा वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया. हादसे में एस्कॉर्ट में में बैठे तीन सुरक्षा कर्मियों को चोटें आईं. जिले के NH 27 पर हुए इस हादसे में मंत्री नंद गोपाल नंदी बाल-बाल बच गए. दुर्घटना के बाद मंत्री नंद गोपाल नंदी का काफिला बस्ती की ओर चल दिया, जहां राम कृष्ण मिशन हॉस्पिटल में घायल सुरक्षा कर्मियों का इलाज कराने के बाद मंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए. वहीं इस घटना की जानकारी पर बस्ती के एडिशनल एसपी ओपी सिंह और सीओ सिटी ने अस्पताल पहुंचकर मंत्री का कुशलक्षेम जाना.

हादसे की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.
हादसे की जानकारी पर पहुंचे पुलिस अधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

बता दें कि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की फ्लीट दुर्घटना की शिकार हुई. हादसे में सीआरपीएफ दो जवानों के सिर और एक जवान के हाथ में चोट आई है. बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों का लखनऊ में इलाज कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : 'थाने की गाड़ी लेकर आऊंगा, मंदिर में पटक कर मारुंगा'; एसपी ने सीओ को सौंपी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.