प्रयागराज: जिले में वन महोत्सव का आयोजन हुआ. शनिवार को शंकरगढ़ विकासखंड में सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने स्कूली छात्रों के संग वृक्षारोपण का कार्य किया. उन्होंने बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी अगर इसे लेकर जागरूक हो जाएगी तो निश्चित रूप से हमारे पर्यावरण में बहुत अधिक मदद मिलेगी. विकास की गति में हमने अपने पर्यावरण से बहुत अधिक छेड़छाड़ की है, लेकिन अब जागने की जरूरत है.
- पौधरोपण कार्यक्रम को सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने किया संबोधित.
- डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के साथ छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण.
- प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य.
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के पेश किए गए बजट में स्वच्छता और पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया गया है. आने वाले समय में इसके सुखद परिणाम दिखेंगे. पिछले वर्षों की तुलना में आई हुई रिपोर्ट में भारत में 1% हरियाली में वृद्धि हुई है, जो एक सुखद परिणाम है कि हमारा प्रयास सार्थक चल रहा है.