प्रयागराज: भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी सर्किट हाउस पहुंचकर मीडिया से रूबरू हुईं. इस मौके पर आजम खान पर निशाना साधते हुए रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि अगर आय से अधिक संपत्ति आजम खान के पास है, तो उनको हिसाब देना होगा. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगी, अगर सम्पति आय से अधिक है तो कार्रवाई भी निश्चित रूप से होगी.
शिकायत पर हो रही है जांच
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आजम खान से दुश्मनी नहीं है, जो भी गलत करेगा उसके ऊपर कार्रवाी होगी. अवैध जमीन कब्जा को लेकर लोगों की शिकायत करने पर जांच चल रही है. आजम खान के पास जितनी भी सम्पति है, अगर उसका हिसाब नहीं दे पा रहे हैं, तो वह संपत्ति उनकी नहीं है.
पढ़ें- आजम खां के 'हमसफर' पर चला प्रशासन का बुलडोजर
पास्को एक्ट को और किया गया है मजबूत
सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पास्को एक्ट को और मजबूत करने का काम किया है. अगर कोई भी व्यक्ति महिलाओं का गलत तरीके वीडियो या फोटो बनाकर इंटरनेट के माध्यम से वायरल करता है, तो उस शख्स को पांच साल तक जेल का सफर तय करना पड़ सकता है. इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले और तस्वीर को रखने वाला भी गुनहगार होगा.