प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज बुधवार को सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया. यह परीक्षा आयोग द्वारा पिछले वर्ष 15 से 29 अक्टूबर 2020 के बीच कराई गई थी. परीक्षा प्रयागराज जनपद स्थित परीक्षा केन्द्र पर हुई थी. साक्षात्कार की तिथि आयोग जल्द घोषित करेगा.
यह भी पढ़ें : UPPSC के नतीजे जारी, लखनऊ विश्वविद्यालय के 6 विद्यार्थी बने असिस्टेंट प्रोफेसर
कुल 111 अभ्यर्थियों को किया सफल घोषित
मुख्य परीक्षा में कुल 197 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. प्रश्नगत परीक्षा के आधार पर सहायक वन संरक्षक पद की 02 रिक्तियों के सापेक्ष 04 और क्षेत्रीय वन अधिकारी पद की 53 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 111 अभ्यर्थियों को आयोग ने साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है. परीक्षाफल आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट पर अभ्यर्थियों के अवलोकनार्थ चस्पा कर दिया गया है. इसके अलावा परीक्षाफल उप्र लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर भी उपलब्ध है. आयोग सचिव जगदीश की ओर से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी कि परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक कट आफ अंक और अन्य सूचनाएं इस परीक्षा का अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरान्त ही दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें : प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा देने लखनऊ पहुंचे UPPSC के अभ्यर्थी
कोर्ट का आना है निर्णय
प्रश्नगत परिणाम में सम्मिलित उप्र के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम उप्र सरकार द्वारा योजित विशेष अपील संख्या -475 / 2019 में मा. उच्च न्यायालय द्वारा पारित अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा. प्रश्नगत परिणाम में सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के संबंध में सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समाचार पत्र व आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.