प्रयागराज: जिले में एसएसपी ऑफिस में सोमवार को जन सुनवाई के दौरान रेप पीड़ित की मां ने जहरीला पदार्थ खा लिया. महिला के जहर खाने की सूचना पर एसएसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस की डायल 112 वैन को बुलाकर उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया. एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में महिला का उपचार किया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र (Dhumanganj police station area) की रहने वाली रेप पीड़िता की मां जनसुनवाई के दौरान एसएसपी ऑफिस पहुंची थी. जहां उसने अपने बेटे और दामाद के खिलाफ दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए उसे रद्द करने की मांग की. इसी के साथ उसने इंसाफ न मिलने का भी आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
गौरतलब है कि, उस महिला ने अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की एफआईआर धूमनगंज थाने में दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने हर्ष मिश्रा को नाबालिग से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा दिया है. इस बीच आरोपी लड़के की बहन ने भी पीड़ित के भाई तथा जीजा पर धूमनगंज थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया है. जिससे परेशान पीड़िता की मां थाने के चक्कर काट-काट कर परेशान हो गई थी.
उक्त बुजुर्ग महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने बेटे और दामाद के खिलाफ दर्ज मुकदमे को रद्द करने की मांग की. इसी बीच महिला ने खुद के साथ इंसाफ न होने की बात कहते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया. इस घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी है. हालांकि अभी इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकरी ने कोई बयान नहीं दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप