ETV Bharat / state

Prayagraj News : महंत राजू दास बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य सामाजिक आतंकवादी, रामचरित मानस को लेकर सियासत जारी - राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर किया हमला

प्रयागराज पहुंते महंत राजू दास ने एक बार फिर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को सामाजिक आतंकवादी बताया. महंत राजू दास ने अभिनेत्री स्वरा भाष्कर पर भी बयानबाजी की.

महंत राजू दास
महंत राजू दास
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:34 AM IST

महंत राजू दास का स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के बीच बयानबाजी लगातार जारी है. मंगलवार को प्रयागराज में महंत राजू दास के निशाने पर एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य रहे. महंत ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सामाजिक आतंकवादी बताते हुए आतंकी संगठनों से फंड प्राप्त करने वाला बताया. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में मुस्लिम युवक से शादी करने वाली अभिनेत्री स्वरा भाष्कर को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. इसके साथ ही सपा से निकाली गईं दो महिला नेताओं का साथ देने की भी घोषणा की.

रामचरित मानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास के बीच हुए विवाद के बाद उनके बीच जुबानी जंग जारी है. मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजिक आतंकवादी बताया. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाज को बांटने वाला बयान इसलिए दे रहे हैं. क्योंकि, इस काम के लिए उन्हें आतंकी संगठनों से फंडिंग हो रही है. इसी वजह से वो हिन्दू समाज को बांटने वाला बयान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने मांग की है कि समाज को बांटने वाला बयान देने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही महंत राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य में दम है तो वह इस्लाम के बारे में ऐसे बयान बोलकर दिखाएं. जिस दिन इस्लाम को लेकर ऐसा बोलेंगे, उनका सिर तन से जुदा हो जाएगा.

यही नहीं महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर दिए गए अपने पुराने बयान को वापस लेते हुए खेद जताया. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटने पर 21 लाख रुपये का इनाम घोषित करने वाले अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी. इसके साथ ही महंत राजू दास ने खुद उस बयान को वापस लेते हुए अपने बयान की निंदा भी की. उन्होंने कहा कि वो अपने बयान की निंदा करते हुए उसे सार्वजिनक रूप से वापस लेने का एलान करते हैं. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को भी अपने को सार्वजनिक रूप से बयान वापस लेने और माफी मांगने की चुनौती दी.

स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलने के बाद महंत राजू दास ने अभिनेत्री स्वरा भाष्कर से जुड़े सवाल पर इस्लाम पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि स्वरा भास्कर भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाल्लाह इंशाल्लाह गैंग की सदस्य हैं. उन्होंने दस दिन पहले जिस फहाद अहमद को ट्वीट कर भाई कहा था, उसी से दस दिन बाद शादी कर ली. महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर को चेतावनी दी है कि उन्होंने उस धर्म में शादी की है, जो रिश्ते की बहनों से शादी करके तलाक दे देते हैं. जहां महिलाओं को मजबूरी में कई मर्दों के साथ रात गुजारनी पड़ती है. इसके साथ ही महंत राजू दास ने कहा कि वो किसी महिला या धर्म का अपमान नहीं करना चाहते हैं. लेकिन, जिस तरह से सनातन धर्म में सती प्रथा की कुरीति थी उसी तरह से इस्लाम से हलाला कुप्रथा है, जो पूरी तरह से समाप्त होना चाहिए.

सपा से निकाली गईं ऋचा सिंह और रोली तिवारी का किया समर्थन

हाल ही में समाजवादी पार्टी ने महिला नेता ऋचा सिंह और रोली तिवारी को पार्टी से बाहर निकाल दिया. ऋचा सिंह लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए बयान का विरोध कर रही थीं. ऋचा सिंह स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रही थीं. इसके बाद 16 फरवरी को ऋचा सिंह और रोली तिवारी नाम की महिला नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ऋचा सिंह ने राम को 100 करोड़ हिंदुओं की आत्मा और रामचरित मानस को देश का पूज्यनीय ग्रंथ बताया. वहीं, प्रयागराज पहुंचे महंत राजू दास ने सपा से निकाली गईं दोनों महिला नेताओं का साथ देने का एलान किया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बोले शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, भारत के साथ विश्व में 15 देश बनेंगे हिंदू राष्ट्र

महंत राजू दास का स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के बीच बयानबाजी लगातार जारी है. मंगलवार को प्रयागराज में महंत राजू दास के निशाने पर एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य रहे. महंत ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सामाजिक आतंकवादी बताते हुए आतंकी संगठनों से फंड प्राप्त करने वाला बताया. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में मुस्लिम युवक से शादी करने वाली अभिनेत्री स्वरा भाष्कर को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. इसके साथ ही सपा से निकाली गईं दो महिला नेताओं का साथ देने की भी घोषणा की.

रामचरित मानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास के बीच हुए विवाद के बाद उनके बीच जुबानी जंग जारी है. मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजिक आतंकवादी बताया. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य समाज को बांटने वाला बयान इसलिए दे रहे हैं. क्योंकि, इस काम के लिए उन्हें आतंकी संगठनों से फंडिंग हो रही है. इसी वजह से वो हिन्दू समाज को बांटने वाला बयान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने मांग की है कि समाज को बांटने वाला बयान देने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही महंत राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य में दम है तो वह इस्लाम के बारे में ऐसे बयान बोलकर दिखाएं. जिस दिन इस्लाम को लेकर ऐसा बोलेंगे, उनका सिर तन से जुदा हो जाएगा.

यही नहीं महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर दिए गए अपने पुराने बयान को वापस लेते हुए खेद जताया. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर काटने पर 21 लाख रुपये का इनाम घोषित करने वाले अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगी. इसके साथ ही महंत राजू दास ने खुद उस बयान को वापस लेते हुए अपने बयान की निंदा भी की. उन्होंने कहा कि वो अपने बयान की निंदा करते हुए उसे सार्वजिनक रूप से वापस लेने का एलान करते हैं. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को भी अपने को सार्वजनिक रूप से बयान वापस लेने और माफी मांगने की चुनौती दी.

स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलने के बाद महंत राजू दास ने अभिनेत्री स्वरा भाष्कर से जुड़े सवाल पर इस्लाम पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि स्वरा भास्कर भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाल्लाह इंशाल्लाह गैंग की सदस्य हैं. उन्होंने दस दिन पहले जिस फहाद अहमद को ट्वीट कर भाई कहा था, उसी से दस दिन बाद शादी कर ली. महंत राजू दास ने स्वरा भास्कर को चेतावनी दी है कि उन्होंने उस धर्म में शादी की है, जो रिश्ते की बहनों से शादी करके तलाक दे देते हैं. जहां महिलाओं को मजबूरी में कई मर्दों के साथ रात गुजारनी पड़ती है. इसके साथ ही महंत राजू दास ने कहा कि वो किसी महिला या धर्म का अपमान नहीं करना चाहते हैं. लेकिन, जिस तरह से सनातन धर्म में सती प्रथा की कुरीति थी उसी तरह से इस्लाम से हलाला कुप्रथा है, जो पूरी तरह से समाप्त होना चाहिए.

सपा से निकाली गईं ऋचा सिंह और रोली तिवारी का किया समर्थन

हाल ही में समाजवादी पार्टी ने महिला नेता ऋचा सिंह और रोली तिवारी को पार्टी से बाहर निकाल दिया. ऋचा सिंह लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए बयान का विरोध कर रही थीं. ऋचा सिंह स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रही थीं. इसके बाद 16 फरवरी को ऋचा सिंह और रोली तिवारी नाम की महिला नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ऋचा सिंह ने राम को 100 करोड़ हिंदुओं की आत्मा और रामचरित मानस को देश का पूज्यनीय ग्रंथ बताया. वहीं, प्रयागराज पहुंचे महंत राजू दास ने सपा से निकाली गईं दोनों महिला नेताओं का साथ देने का एलान किया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में बोले शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती, भारत के साथ विश्व में 15 देश बनेंगे हिंदू राष्ट्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.