ETV Bharat / state

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक से डरी भाजपा को कम करनी पड़ी रसोई गैस की कीमतः प्रमोद तिवारी - लोकसभा चुनाव 2024

प्रयागराज में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने रसोई गैस की घटी कीमत पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग बीजेपी का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाएंगे और बीजेपी अलग थलग पड़ जाएगी.

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार को घेरा
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार को घेरा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 7:43 PM IST

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार को घेरा

प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सिलेंडर के घटाए गए दामों से लेकर अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरा. वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक से मायावती और ओवैसी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी किसी गठबंधन में नहीं होंगे या थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश करेंगे वह दोनों महागठबंधन के बीच में चटनी बन जाएंगे. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि चुनाव से पहले बीजेपी के दलों में भगदड़ मचेगी उनके गठबंधन में फूट पड़ जाएगी. इसी के साथ उन्होंने कहा है कि ज्यादातर लोग बीजेपी का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाएंगे और बीजेपी अलग थलग पड़ जाएगी.

कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो भी पार्टियां अभी किसी गठबंधन में शामिल नहीं है. वह भी चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में आ जाएंगी. इंडिया गठबंधन की दो बैठकों का नतीजा है कि सरकार को रसोई गैस की कीमतों में सब्सिडी देने का फैसला करना पड़ा है. इसके साथ ही सांसद ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद सरकार जनता को कुछ और राहत जरूर देगी. वहीं, विपक्षी गठबंधन की तरफ से पीएम कैंडिडेट के नाम के ऐलान पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही साफ कर दिया है कि पीएम का चयन चुनाव नतीजे के बाद ही होगा.


कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रसोई गैस की कीमतें कम किए जाने पर कहा कि यह सरकार का गुजरात मॉडल है. यह मोदी सरकार की हाथ की सफाई है. यह जनता की आंखों में धूल झोकने वाला कदम है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सिलेंडर के नाम पर सीधे तौर लूट की है. यह जनता की जेब पर सरकार डाका है. मौजूदा सरकार ने रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर तीन गुना कर दी थी. साढ़े नौ सालों तक दो बड़े उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाया गया. अब सरकार ने कीमतें कम नहीं की है. बल्कि सब्सिडी दी है ताकि उनके उद्योगपति दोस्तों की जेब भरती रहे.

यह भी पढ़ें: प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी की तुलना तुगलक शाह से की, कहा-2 हजार का नोट बंद करके साबित कर दिया

यह भी पढ़ें: पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रमोद तिवारी बोले, मोदी में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार को घेरा

प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सिलेंडर के घटाए गए दामों से लेकर अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरा. वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक से मायावती और ओवैसी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी किसी गठबंधन में नहीं होंगे या थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश करेंगे वह दोनों महागठबंधन के बीच में चटनी बन जाएंगे. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि चुनाव से पहले बीजेपी के दलों में भगदड़ मचेगी उनके गठबंधन में फूट पड़ जाएगी. इसी के साथ उन्होंने कहा है कि ज्यादातर लोग बीजेपी का साथ छोड़कर इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाएंगे और बीजेपी अलग थलग पड़ जाएगी.

कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो भी पार्टियां अभी किसी गठबंधन में शामिल नहीं है. वह भी चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में आ जाएंगी. इंडिया गठबंधन की दो बैठकों का नतीजा है कि सरकार को रसोई गैस की कीमतों में सब्सिडी देने का फैसला करना पड़ा है. इसके साथ ही सांसद ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद सरकार जनता को कुछ और राहत जरूर देगी. वहीं, विपक्षी गठबंधन की तरफ से पीएम कैंडिडेट के नाम के ऐलान पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही साफ कर दिया है कि पीएम का चयन चुनाव नतीजे के बाद ही होगा.


कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रसोई गैस की कीमतें कम किए जाने पर कहा कि यह सरकार का गुजरात मॉडल है. यह मोदी सरकार की हाथ की सफाई है. यह जनता की आंखों में धूल झोकने वाला कदम है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सिलेंडर के नाम पर सीधे तौर लूट की है. यह जनता की जेब पर सरकार डाका है. मौजूदा सरकार ने रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर तीन गुना कर दी थी. साढ़े नौ सालों तक दो बड़े उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाया गया. अब सरकार ने कीमतें कम नहीं की है. बल्कि सब्सिडी दी है ताकि उनके उद्योगपति दोस्तों की जेब भरती रहे.

यह भी पढ़ें: प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी की तुलना तुगलक शाह से की, कहा-2 हजार का नोट बंद करके साबित कर दिया

यह भी पढ़ें: पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रमोद तिवारी बोले, मोदी में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.