प्रयागराज: प्रयागराज मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब प्लेटफार्म टिकट 50 की जगह 30 रुपये में मिलेगा. प्रयागराज मंडल के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दामों में की गई बढ़ोतरी का निर्णय वापस ले लिया गया है. रेलवे के अनुसार 24 मार्च को मध्य रात्रि से ही 50 वाला प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये में दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-कोरोना ने फिर फीकी की बाजारों की रौनक, बिक्री पर दिख रहा असर
अब 30 रुपये में मिल रहा प्लेटफार्म टिकट
बता दें कि पहले प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफार्म टिकट का दाम 10 रुपये ही था. 9 मार्च 2020 को रेलवे महाप्रबंधक ने कोरोना महामारी को देखते हुए भीड़ कम करने के उद्देश्य से 10 रुपये वाला प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये का कर दिया था. इसके बाद से अभी तक 50 रुपये में ही प्लेटफार्म टिक बेचा जा रहा था. अब प्रयागराज डीआरएम के आदेश पर प्लेटफार्म टिकट के दाम में कटौती की गई है. 25 मार्च से रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों को 30 रुपये में ही प्लेटफार्म टिकट मिल रहा है. आज इसकी पुष्टि भी हो गई है.